Advertisement
trendingPhotos2602800
photoDetails1hindi

बिना पूछे कोई भी WhatsApp ग्रुप में कर लेता ऐड, तो ऑन कर दें ये सेटिंग, नहीं होगी दिक्कत

WhatsApp Privacy Settings: व्हाट्सएप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों लोग करते हैं. ऐप में यूजर्स की सुविधा के लिए कई सारे फीचर्स भी मिलते हैं. व्हाट्सएप पर यूजर्स को ग्रुप बनाने की सुविधा मिलती है, जिससे लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जोड़ सकते हैं. लोग अपने स्कूल के दोस्तों और ऑफिस के दोस्तों के लिए अलग-अलग ग्रुप बना सकते हैं. ग्रुप में कई सारे दोस्त एक साथ बात कर सकते हैं या कोई जानकारी एक ही बार में सभी को भेज सकते हैं. इससे चैटिंग भी मजेदार होती है. आज हम आपको व्हाट्सएप की एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताते हैं, जिससे कोई भी आपको बिना पूछे ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. 

ढेर सारे मैसेज

1/5
ढेर सारे मैसेज

कई बार ऐसा होता है कि लोग व्हाट्सएप ग्रुप में बिना पूछे अन्य लोगों को जोड़ लेते हैं. फिर उन ग्रुप्स में ढेर सारे मैसेज आने लगते हैं. ऐसे में लोगों की चैट लिस्ट में काफी सारे ग्रुप्स हो जाते हैं. कुछ ग्रुप्स ऐसे भी होते हैं जो लोगों के जरूरी नहीं होते. 

 

बचने का तरीका

2/5
बचने का तरीका

व्हाट्सएप ग्रप में लगातार मैसेज आने से लोगों को दिक्कत होती है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो टेशन मत लीजिए. हम आप इससे बचने का तरीका बताते हैं. आप यह तय कर पाएंगे कि कौन आपको ग्रुप में जोड़ पाएगा और कौन नहीं. 

 

WhatsApp खोलें

3/5
WhatsApp खोलें

अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोलें और होम स्क्रीन पर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें. फिर एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा. यहां आप सेटिंग्स ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. 

 

ऑप्शन

4/5
ऑप्शन

नए पेज पर आपको Privacy ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें. इसके बाद आप Groups ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको Everyone, My contacts और My contacts except... तीन ऑप्शन मिलेंगे. 

 

ऑप्शन

5/5
ऑप्शन

Everyone ऑप्शन चुनने से कोई भी आपको ग्रुप में जोड़ सकता है. My contacts ऑप्शन चुनने से सिर्फ आपके फोन में सेव कॉन्टैक्ट्स आपको ग्रुप में जोड़ पाएंगे. वहीं, My contacts except... ऑप्शन में आपको उन लोगों को चुनना होगा जिन्हें आप ग्रुप में जोड़ने से रोकना चाहते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़