Advertisement
trendingPhotos2476053
photoDetails1hindi

अब कहां हैं लगान की गौरी? ब्रह्माकुमारीज से जुड़कर ग्लैमर इंडस्ट्री से फेरा मुंह

लगान फिल्म का जादू तो आज भी बॉलीवुड में बरकरार है. यह उस साल की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नई एक्ट्रेस दिया. लेकिन कुछ समय बाद ऐ एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दरकिनार हो गईं.

 

लगान की गौरी

1/8
लगान की गौरी

आज हम बात एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में कर रहे हैं जिसने अपने करियर की शुरुवात आमिर खान स्टारर फिल्म 'लगान' से की थी. आज 10 साल  इस एक्ट्रेस ने फिल्में छोड़ दीं और अब ब्रह्माकुमारीज के साथ हैं. आइए आज जानते हैं लगान की गौरी आखिर अब हैं कहां!

 

ये हैं वो एक्ट्रेस

2/8
ये हैं वो एक्ट्रेस

लगान की गौरी कोई और नहीं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह हैं. ग्रेसी ने 'लगान' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ग्रेसी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की लेकिन ज्यादातर फ्लॉप रहीं और फिर 2013 में ग्रेसी सिंह ने फिल्मों से दूरी बना ली. 

 

बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक

3/8
बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक

बचपन से ही डांस और एक्टिंग की शौकीन ग्रेसी ने आगे चलकर मुंबई में कई विज्ञापन, डांस शोज और मॉडलिंग की. लगान फिल्म से पहले ग्रेसी ने साल 1997 में टीवी शो 'अमानत' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसी से इन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. 

 

संजय दत्त के साथ दी सुपरहिट फिल्म

4/8
संजय दत्त के साथ दी सुपरहिट फिल्म

2003 में आई फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' से ग्रेसी की किस्मत एक बार फिर चमक उठी. यह फिल्म सुपरहिट रही और संजय दत्त के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद की गई. लेकिन इसके बाद ग्रेसी की फिल्में चली नहीं.

 

फिर छोड़ दी फिल्मी दुनिया

5/8
फिर छोड़ दी फिल्मी दुनिया

ग्रेसी सिंह ने अपने फिल्मी करियर में कुछ साउथ इंडियन फिल्में भी कीं, जो हिट रहीं. फिर साल 2013 तक फिल्मों में काम किया और फिर दूरी बना ली.

ब्रह्माकुमारीज से नाता

6/8
ब्रह्माकुमारीज से नाता

2013 से इंडस्ट्री दुरी बनाने के बाद ग्रेसी सिंह ब्रह्मकुमारीज से जुड़ गई हैं. आज ग्रेसी The Brahma Kumaris World Spiritual University से जुड़ी हैं. 

 

इसलिए छोड़ दिया बॉलीवुड

7/8
इसलिए छोड़ दिया बॉलीवुड

ग्रेसी सिंह के बॉलीवुड छोड़ने को लेकर कई बातें होती हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रेसी ने बॉलीवुड की दुनिया अपने मर्जी से छोड़ी है. वो कहती हैं की ‘मैं हमेशा वर्तमान में जीती हूं.' 

 

सिर्फ एक्टिंग नहीं है मिशन

8/8
सिर्फ एक्टिंग नहीं है मिशन

ग्रेसी हमेशा से चाहती थीं की वो ऐसी फिल्में करें जिन्हें परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकें. लेकिन करियर में ग्रेसी को ग्लैमरस किरदार ही ऑफर हुए, जिसके कारण वह फिल्मों से दूर रहीं. ग्रेसी का यह भी कहना है की उनकी जिंदगी का मिशन सिर्फ एक्टिंग नहीं है.

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़