Advertisement
trendingPhotos2598067
photoDetails1hindi

दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा का मालिक कौन, कितना है 163 मंजिला इमारत में 2BHK फ्लैट का किराया ?

जब भी बात दुनिया की सबसे ऊंची इमारत की होती है तो लोगों की जुंबा पर  एक ही नाम आता है बुर्ज खलीफा ( Burj Khalifa).ये UAE के शहर दुबई में बने 163 मंजिल की ये इमारत दुनियाभर का आकर्षण अपनी ओर खींचती है.  828 मीटर लंबी ये इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है. 

Burj Khalifa Owner

1/5
 Burj Khalifa Owner

 

Burj Khalifa Owner: जब भी बात दुनिया की सबसे ऊंची इमारत की होती है तो लोगों की जुंबा पर  एक ही नाम आता है बुर्ज खलीफा ( Burj Khalifa).ये UAE के शहर दुबई में बने 163 मंजिल की ये इमारत दुनियाभर का आकर्षण अपनी ओर खींचती है.  828 मीटर लंबी ये इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सबसे ऊंची इमारत का मालिक कौन है?  

कौन हैं बुर्ज खलीफा का असली मालिक ?

2/5
 कौन हैं बुर्ज खलीफा का असली मालिक ?

 

 

 दुन‍िया की सबसे लंबी ब‍िल्‍ड‍िंग (world tallest building) बुर्ज खलीफा को साल 2004 में बनाना शुरू क‍िया गया.   828 मीटर ऊंची इस इमात को बनाने में 6 साल का वक्त लग गया. साल 2010 में इस बिल्डिंग का काम पूरा हो गया. दुनियाभर के दौलतमंद लोगों ने इस इमारत में अपना फ्लैट खरीदा है. कई टॉप लग्जरी होटल इस बिल्डिंग में हैं.  लेकिन आज हम आपको इस इमारत के असली मालिक के बारे में बताएंगे. इस बिल्डिंग को क‍िसने बनाया, कौन है  दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का मालिक?  

किसने बनवाई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

3/5
 किसने बनवाई दुनिया की सबसे ऊंची इमारत

 

 

बुर्ज खलीफा को एम्मार प्रॉपर्टीज (Emaar Properties) ने बनाया है. एम्मार प्रॉपर्टीज यूएई की मशहूर रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है. इस कंपनी के मालिक और चेयरमैन मोहम्मद अलबर हैं. उन्होंने बुर्ज खलीफा को  सैमसंग सीएंडटी, बेसिक्स और अरबटेक के साथ मिलकर बनाया है. प्रोजेक्ट अपने आप में पहला था. इन कंपनियों पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बनाने की जिम्मेदारी थी. 

100 किमी दूर से दिख जाती है इमारत

4/5
  100 किमी दूर से दिख जाती है इमारत

 

बुर्ज खलीफा इतनी ऊंची है कि 100 किमी दूर से ही दिखने लग जाती है.  इंजीनियरिंग और डिजाइन को इतनी बारीकी से मिलाया गया है कि दुनियाभर में इस इमारत के चर्चे होते हैं. अब ये बी जान लेते हैं कि इस बिल्डिंग में किराया या रेट कितना है. 

बुर्ज खलीफा में कितने फ्लैट

5/5
 बुर्ज खलीफा में कितने फ्लैट

 

बुर्ज खलीफा में 163 फ्लोर हैं. इस बिल्डिंग में 304 होटल, ऑफिस, 900 अपार्टमेंट हैय दुबई की हाउसिंग वेबसाइट Bayut के मुकाबिक बुर्ज खलीफा में एक बेडरूम सेट का रेंट 180,000 एईडी यानी 41 लाख 99 हजार रुपये के करीब है.  जबकि 2BHK फ्लैट का किराया 300000 दिरहम यानी करीब 69 लाख 99 हजार रुपये के बराबर है.  3BHK फ्लैट का किराया 500000 दिरहम यानी करीब 1 करोड़ 16 लाख 66 हजार रुपये के करीब है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़