Indian Railway: रेलवे अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि कटरा स्टेशन पर यात्रियों को ट्रांसशिपमेंट करना होगा.
नई दिल्ली से कश्मीर के बीच डायरेक्ट ट्रेन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली से कश्मीर के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलेगी. कश्मीर जाने के लिए यात्रियों को कटरा रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट करना जरूरी होगा.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर से आने वाली ट्रेन या कश्मीर जाने वाली ट्रेन के सभी यात्रियों को कटरा के श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर रुकना होगा. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो ट्रेन कटरा पहुंचेगी, वह आगे नहीं जाएगी. यात्रियों को अगली ट्रेन का इंतजार करना होगा.
ईटीवी भारत ने रेलवे अधिकारियों के हवाले से लिखा है कि यात्रियों को कटरा में माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन पर ट्रांसशिपमेंट करना होगा. अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया है कि कटरा स्टेशन पर यात्रियों को ट्रांसशिपमेंट करना होगा.
कटरा स्टेशन को एक मुख्य ट्रांजिट प्वाइंट बनाया गया है ताकि यात्रियों और उनके सामान की पूरी जांच हो सके. रिपोर्ट के मुताबिक, कटरा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 1 को कश्मीर जाने वाली ट्रेनों के लिए डेडिकेट किया गया है. ट्रेन बदलने से पहले यात्री यहां अपने सामान को दोबारा स्कैन करवाएंगे और फिर दूसरी ट्रेन में सवार होंगे.
नॉर्दर्न रेलवे की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, कश्मीर के लिए एक वंदे भारत ट्रेन कटरा से सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 11:20 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. इसी तरह एक मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 9:50 बजे और दोपहर 3:00 बजे कटरा से चलेंगी, जो क्रमशः दोपहर 1:10 बजे और शाम 6:20 बजे श्रीनगर पहुंचेंगी.
वहीं, श्रीनगर से कटरा के लिए मेल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 8:45 बजे रवाना होगी, जबकि वंदे भारत दोपहर 12:45 बजे खुलेगी. एक अन्य मेल एक्सप्रेस ट्रेन शाम 3:05 बजे श्रीनगर से कटरा के लिए रवाना होगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़