Yogi Cabinet On Sangam: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ डुबकी लगाई. पवित्र संगम में स्नान के बाद उन्होंने मंत्रियों के साथ मिलकर मां गंगे की पूजा अर्चना की.
इसके अलावा महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है- प्रयागराज महाकुम्भ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मंत्रीमंडल के सदस्यों द्वारा पवित्र त्रिवेणी में स्नान.
वहीं नमामि गङ्गे तव पादपङ्कजं सुरासुरैर्वन्दितदिव्यरूपम्। भुक्तिं च मुक्तिं च ददासि नित्यं भावानुसारेण सदा नराणाम्।। श्लोक को लिखकर मुख्यमंत्री ने अपने एक्स हैंडल से इसे ट्वीट किया.
त्रिवेणी स्नान के बाद सीएम योगी ने कहा कि आज प्रयागराज में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ 'विष्णुपदी' मां गंगा का पूजन-अर्चन एवं आरती करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जय माँ गंगे!
त्रिवेणी संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने राष्ट्र की उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान सीएम योगी के साथ कैबिनेट के कई अन्य साथी मौजूद रहे.
इस डुबकी को लेकर नेताओं ने कहा कि यह अविस्मरणीय और ऐतिहासिक क्षण है. नेताओं ने इस महाकुंभ को एकता का महाकुंभ बताया तो वहीं एक अन्य ने कहा कि यह सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व है.
प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की मीटिंग हुई. इस दौरान सीएम योगी ने मंत्रिमंडल के साथ मिलकर महाकुंभ में “आस्था की डुबकी” लगायी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़