हीरो मोटर्स ने हाल ही में अपनी एक्सट्रीम 125R को मार्केट में लांच किया है. इसकी कीमत ₹95,000 एक्स शोरूम प्राइस है, जबकि इस बाइक का एबीएस मॉडल 99, 500 रुपये में मिल रहा है. ये बाइक 125 सीसी की पावरफुल इंजन के साथ आता है, जो 11.4 बीएचपी पावर और 10.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
हीरो को टक्कर देने के लिए टीवीएस ने रेडर 125 सीसी को मार्केट में उतारा. ये बाइक अपने लाइट वेट की वजह से काफी सुर्खियों में रही. इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹85,000 है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत ₹1,04,471 एक्स शोरूम प्राइस रखी गई है. इस बाइक में iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है.
युवाओं की सबसे पसंदीदा बाइक कंपनी बजाज ने 1 लाख के अंदर अपनी Pulsar N125 को मार्केट में उतारा है. इस बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा है. इस बाइक का डिजाइन पल्सर N250 से प्रेरित है. इस बाइक की कीमत ₹94,707-₹98,707 के बीच है.
होंडा ने अपने कस्टमर्स के लिए SP 125 को बाजार में उतारा. ये बाइक भी 1 लाख रुपये के अंदर एक अच्छा ऑप्शन है. इस बाइक में 125cc इंजन दिया गया है जो 10.7 bhp पावर और 10.9 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक की कीमत 87, 468 रुपये से लेकर 91, 468 रुपये के बीच है.
पल्सर के अलावा बजाज ने सीएनजी में Bajaj Freedom को लांच किया है, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बजाज फ्रीडम दुनिया की पहली CNG बाइक है. इस बाइक को पेट्रोल से भी चला सकते हैं. इस बाइक की कीमत ₹89,997 से ₹1.09 लाख के बीच है. इस बाइक में 2KG CNG टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक का ऑप्शन मिल जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़