Advertisement
trendingPhotos2611845
photoDetails1hindi

1 घंटा 46 मिनट की खौफनाक फिल्म, 3 दोस्तों पर बरपा एक जिन का कहर, हर सीन पर खड़े हो जाएंगे रोंगेट; डर से नहीं आएगी नींद

2022 Biggest Horror Film: पिछले कुछ सालों में दर्शकों के बीच हॉरर फिल्मों का क्रेज तेजी से बढ़ा है. फिर चाहे बात हॉरर कॉमेडी की हो या फिर खूंखार और खौफनाक सीन से भरी पूरी की पूरी हॉरर फिल्म. आज हम आपको एक ऐसी ही खौफनाक डरावनी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में कोई आत्मा या भूत नहीं बल्कि एक जिन का कहर तीन दोस्तों पर ऐसा बरसता है कि उनकी जिंदगी हराम हो जाती है. 

2022 की अबतक की सबसे बेस्ट हॉरर फिल्म

1/5
2022 की अबतक की सबसे बेस्ट हॉरर फिल्म

अगर आप भी हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं और हर दिन अलग तरह के हॉरर कंटेंट की खोज में रहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी खौफनाक फिल्म लेकर आए हैं, जिसको देखने के बाद डर से कांपने लगेंगे. क्योंकि इस फिल्म की कहानी में किसी आत्मा या भूत की नहीं बल्कि एक जिन की है, जिसका कहर तीन दोस्तों पर ऐसा बरसता कि उनका उठना, बैठना, खाना-पीना, सोना सब हराम हो जाता है. चलिए बताते हैं इस भयानक हॉरर फिल्म के बारे में. 

1 घंटा 46 मिनट की खौफनाक फिल्म

2/5
1 घंटा 46 मिनट की खौफनाक फिल्म

आप सभी ने कभी न कभी किसी न किसी से जिनों के बारे में तो सुना ही होगा कि वो एक बार जिसके पीछे पड़ जाए तो उसकी जिंदगी नर्क बना देते हैं. ऐसी ही कहानी इस फिल्म की भी है. ये फिल्म तीन दोस्तों के ईद-गिर्द घूमती है, जिन पर एक जिन की नजर पड़ जाती है. ये फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी. हालांकि, इस फिल्म को बड़ा कलाकार नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके फिल्म को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म ने हर किसी को डराया. इस फिल्म का नाम Aseq है. 

3 दोस्तों पर पड़ी जिन की नजर

3/5
3 दोस्तों पर पड़ी जिन की नजर

फिल्म का निर्देशन सरिम मोमिन ने किया है. फिल्म में वर्धान पुरी, सोनाली सहगल, सिद्धांत कपूर, एलेना रॉक्साना मारिया फर्नांडीस, आदि चुग, जूलियन गिलार्ड और एम्मा कालर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी में प्रियंका (एलेना रॉक्साना) से अलग होने के बाद रॉनी (वर्धान पुरी) को लैल (सोनाली सहगल) से प्यार हो जाता है, लेकिन उसके साथ कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं होने लगती है, जिसका असर उसके दोस्तों सारेम और आदि पर होता है, जो उसको बचाने की कोशिश करते हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म

4/5
बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी फिल्म

कहानी के आखिर में कई भयानक ट्विस्ट आते हैं, जो आपको भी हैरान कर देंगे. वो कैसे इन चीजों से डील करते हैं और खुद को बचा पाते हैं ये देखकर सच में काफी डर लगता है. इस फिल्म की खास बात ये है कि बिना किसी बड़े चेहरे के भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का टोटल बजट 10 करोड़ था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ की कमाई की थी और अब ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. 

Where To Watch - यहां देख सकते हैं ये फिल्म

5/5
Where To Watch - यहां देख सकते हैं ये फिल्म

अगर आपको भी हॉरर फिल्में देखना पसंद है तो आपके लिए ये शानदार हॉरर थ्रिलर सस्पेंस फिल्म एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है. फिल्म की कहानी इसको यूनिक बनाती हैं, जो एक जिन पर आधारित है. बॉलीवुड या साउथ में जिनों पर बहुत ही कम फिल्में बनती हैं. इस फिल्म को IMDb पर 5.4 की रेटिंग मिली हुई है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं या आप इसको फ्री में यूट्यूब पर भी देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़