Guess This Bollywood Flop Actress: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी बेहद सी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने दर्जनों फिल्मों में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान जैसे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम तो किया, लेकिन फिर भी उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. आज हम आपको इंडस्ट्री की एक ऐसी ही फ्लॉप एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं, लेकिन उनका फिल्मी करियर एक दम फ्लॉर रहा. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ज्यादातर फ्लॉप ही रहीं.
इंडस्ट्री में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनका फिल्मी करियर फ्लॉर रहा, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अच्छा नेम फेम हासिल किया. आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप ही रहीं. फिर भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई. आज भी उनके फैंस की संख्या किसी दूसरी बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेस से कम नहीं है. चलिए बताते हैं कि कौन है ये एक्ट्रेस जिसने छोटे से करियर में कमाया सिर्फ नाम.
आज हम आपको यहां जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने अपने करियर में सलमान खान से लेकर संजय दत्त, अजय देवगन, अनिल कपूर जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन बावजूद इसके उनका 6 साल का फिल्मी करियर फ्लॉप ही रहा. हम यहां एक दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकीं नम्रता शिरोडकर के बारे में बात कर रहे हैं, जो आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने 6 साल के करियर में केवल एक या दो ऐसी फिल्में की हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं.
22 जनवरी, 1972 को मुंबई में जन्मीं नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और बाद में फिल्मों में कदम रखा. साल 1993 में उन्होंने 21 साल की उम्र में मिस इंडिया का टाइटल जीता. मिस इंडिया बनने के बाद नम्रता ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वे वहां छठे स्थान पर रही थीं. उन्होंने 1977 में फिल्म इंडस्ट्री अपना डेब्यू दिया था. वे बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में नजर आई थीं.
इसके सालों बाद उन्होंने साल 1998 में सलमान खान और ट्विंकल खन्ना की फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ से डेब्यू किया. इस फिल्म में उनका छोटा सा ही रोल था. इसके बाद उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी काम किया, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाईं. नम्रता ने अपने 6 साल के करियर में 'कच्चे धागे', 'एझुपुन्ना थरकन', 'वास्तव: द रियलिटी', 'पुकार', 'हेरा फेरी', 'अस्तित्व', 'दिल विल प्यार व्यार', 'LOC कारगिल' और 'ब्रिटिश सिनेमा ब्राइड एंड प्रेजुडिस' जैसी फिल्मों में काम किया.
हालांकि, फ्लॉप करियर से परेशान आकर नम्रता ने 2005 में सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली. दोनों की पहली मुलाकात साल 2000 में तेलुगु फिल्म 'वामसी' की शूटिंग के दौरान हुई थी. जहां से पहले दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर प्यार की, जिसके बाद दोनों ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली. अपने एक इंटरव्यू में नम्रता ने बताया था कि महेश नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी काम करें. इसलिए उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी. शादी के नम्रता-महेश के दो बच्चे हैं, बेटा गौतम और बेटी सितारा.
वहीं, अगर उनके नेटवर्थ के बारे में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 50 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास हैदराबाद में एक आलीशान बंगला है, जिसमें वो अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं. साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. 53 साल की उम्र में भी उनके चेहरे से वो नूर गायब नहीं हुआ, जो 90 के दौर में हुआ करता था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़