Who is Ramkrishna Dalmia: ऐसा नहीं है कि बिजनेसमैन अपना सारा फोकस पैसा कमाने में ही लगा लेते हैं. एक ऐसा भी बिजनेसमैन है जो अपने कारोबार से ज्यादा अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहा है. रसिक मिजाज इस कारोबारी ने शादियों का ऐसा रिकॉर्ड बना लिया कि हर कोई दंग था.
Most Romantic Ram Krishna Dalmia: ऐसा नहीं है कि बिजनेसमैन अपना सारा फोकस पैसा कमाने में ही लगा लेते हैं. एक ऐसा भी बिजनेसमैन है जो अपने कारोबार से ज्यादा अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहा है. रसिक मिजाज इस कारोबारी ने शादियों का ऐसा रिकॉर्ड बना लिया कि हर कोई दंग था. इस दिलफेर बिजनेसमैन का दिल का मामला इतना ढीला था कि मोहम्मद अली जिन्ना की बहन के साथ भी इनके करीबी रिश्ते रहे. दिल से भले ही ये कमजोर हो, लेकिन कारोबार भी पक्का रहा. अपने दम पर उसने करोड़ों का कारोबार खड़ा कर दिया.
7 अप्रैल 1893 में राजस्थान के चिड़ावा कस्बे में पैदा हुए रामकृष्ण डालमिया मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले थे, लेकिन अपने तेज दिमाग और याददाश्त क्षमता के दम पर उन्होंने धीरे-धीरे करोड़ों-अरबों की कंपनी डालमिया ग्रुप की नींव रख दी. डालमिया ग्रुप की चीनी फैक्ट्री, सीमेंट, कागज, बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, बिस्कुट, एविएशन कंपनी और पब्लिकेशन का काम ऐसा चला कि वो देखते ही देखते देश के टॉप उद्योगपतियों में शामिल हो गए.
रामकृष्ण डालमिया, जमशेदजी टाटा और घनश्याम दास बिड़ला के बाद देश के तीसरे बड़े उद्योगपति और अमीर शख्स थे. बिजनेस को बढ़ता गया, लेकिन रसिक मिजाज के डालमिया अपनी निजी जिंदगी की वजह से खूब चर्चा में रहने लगे. उन्होंने 6 शादियां तो की ही, कई महिलाओं के साथ उनके रोमांटिक संबंध रहे. पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की बहन फामिला के साथ भी वो काफी करीब रहे.
डालमिया ग्रुप के मालिक आरे डालमिया ने छह शादियां की. उनके कई अफेयर्स भी रहे. उन्होंने अपनी पहली दो शादियों के बाद बहुत कम उम्र में ही की, बाकी 4 शादियों से पहले रोमांस किया और फिर शादी की. उनकी छठी बीबी की बेटी नीलिमा डालमिया अधर ने अपनी किताब में अपने पिता के रसिक मिजाज का जिक्र किया है. उनकी किताब‘फादर डियरेस्टः द लाइफ एंड टाइम्स ऑफ आर के डालमिया’ में उनकी शादियों और कई रोमांस के बारे में लिखा गया है.
नीलिमा की किताब के मुताबिक उनके पिता रामकृष्ण डालमिया खुद को किसी राजा से कम नहीं समझते थे. उनकी पहली शादी सिर्फ 12 साल की उम्र में हो गई. पहली पत्नी नर्मदा की मौत के बाद उन्होंने दुर्गा नाम की महिला से दूसरी शादी की. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक तीन शादियां की और एक पत्नी को दूसरी पत्नियों से छिपा कर रखा.
पंजाब की रहने वाली प्रीतम उनकी तीसरी पत्नी थी, जिससे उन्होंने गुपचुप शादी की, डालमिया जितनी शादियां करते पहली पत्नी के लिए उनका प्यार वहीं फुर्र हो जाता. उनकी बाकी बीवियों का नाम सरस्वती और आशा और दिनेश नंदिनी था. उनकी बाद की शादियों का खूब विरोध भी हुआ. बच्चे बड़े हो चुके थे, उन्होंने पिता की शादियों का विरोध किया, लेकिन डालमिया कहां टस से मस होने वाले थे.
नीलिमा की किताब की माने तो उनके पिता दिलफेक थे. शादी के बाद भी उनकी कई महिलाओं के साथ संबंध थे. उन्हें विदेशी महिलाओं से भी प्यार हुआ. मोहम्मद अली जिन्ना उनके अच्छे दोस्त थे. उनकी बहन फातिमा से भी उनके अच्छे संबंध थे. फातिमा अकेले रहती थी, उन्हें कई बाद डालमिया के साथ देखा गया. जिन्ना ने अगस्त 1947 के दूसरे हफ्ते में जिन्ना ने भारत छोड़ा तो नई दिल्ली का अपना लंबा चौड़ा 10, औरंगजेब रोड वाला बंगला भी डालमिया के हाथों ही बेचा था.
आजादी के बाद डालमिया के दिन बदलने लगे. परिवार में बंटवारा हो गए. प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से खराब रिश्तों का नतीजा भी उन्हें भुगतना पड़ा. उन्हें जेल जाना पड़ा. दो साल जेल में रहने के बाद जब वो लौटे तो स्थिति बदल चुकी थी. साल 1978 में 85 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. डालमिया की 6 पत्नियां और 18 बच्चे थे. मौजूदा वक्त में डायमिया समूह का नेटवर्थ ₹182.39 अरब का है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़