सनातन धर्म शास्त्रों के अनुसार, शाम के समय धन की देवी मां लक्ष्मी का घर में वास होता है. कहते हैं कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, वहां दरिद्रता पांव नहीं पसारती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय घर के कुछ खास हिस्सों में दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसे में चलिए जानते हैं शाम के समय घर के किन हिस्सों में दीपक जलाने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त हो सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शाम के समय घर की उत्तर दिशा में एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. माना जाता है कि इस दिशा में धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर का वास होता है. इसलिए इस दिशा में शाम के समय दीपक जलाने पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
शास्त्रों के अनुसार, घर के मुख्य दरवाजे पर शाम के समय एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. दरअसल, कहा जाता है किसी भी घर में मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार से ही होता है. अगर आप चाहें तो घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने के अलावा रंगोली भी बना सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी की असीम कृपा प्राप्त होगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जिस स्थान पर तिजोरी या धन रखने का स्थान है, वहां भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिए. ऐसा करने से घर में धन आगमन होता है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है.
अगर, घर के आंगन या छत पर तुलसी का पौधा लगा रहा है तो शाम के समय एक दीपक उस स्थान पर भी जलाना चाहिए. हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा कहा गया है कि जहां तुलसी की पूजा होती है, वहां धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए रोजाना शाम के वक्त एक दीपक जरूर जलाएं.
धर्म-शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि अगर घर के आसपास कोई नल, कुंआ या पानी का कोई अन्य स्रोत है तो ऐसे में उसके पास भी एक दीपक जरूर जलाएं. कहा जाता है कि इससे भी धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
अगर घर के नजदीक कोई मंदिर है तो शाम के वक्त वहां भी देवी-देवताओं के निमित्त एक दीपक जला सकते हैं. ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़