Dera Sacha Sauda: हरियाणा में एक साथ चली डेरा श्रद्धालुओं की झाड़ू, प्रदेश को दी गई स्वच्छता की सौगात
Advertisement
trendingNow11543918

Dera Sacha Sauda: हरियाणा में एक साथ चली डेरा श्रद्धालुओं की झाड़ू, प्रदेश को दी गई स्वच्छता की सौगात

Dera Sacha Sauda Safai Abhiyan: पूरे प्रांत में एक साथ चले सफाई अभियान में साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था. शुभारंभ के बाद सभी साध-संगत अपने-अपने गांव, शहर व की सफाई करने में पूरी तन्मयता से जुट गई. देखते ही देखते साध-संगत ने कुछ ही घंटों में गांव-शहरों की सफाई कर उन्हें चमका दिया. 

Dera Sacha Sauda: हरियाणा में एक साथ चली डेरा श्रद्धालुओं की झाड़ू, प्रदेश को दी गई स्वच्छता की सौगात

Dera Sacha Sauda Cleanliness Earth Campaigns : डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने में पांच साल बाद अपने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के साथ मनाते हुए सोमवार को हरियाणा प्रदेश की साध-संगत ने पूरे प्रदेश में एक साथ सफाई अभियान चलाकर हरित प्रदेश हरियाणा को स्वच्छता की सौगात दी. इस आयोजन में पूरे हरियाणा में डेरा श्रद्धालुओं ने अपने-अपने क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों से परमिशन लेकर अपने-अपने एरिया में सफाई की.

बागपत आश्रम से शुरुआत

प्रदेश की साध-संगत के आग्रह पर इस सफाई अभियान की शुरुआत पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में स्थित शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा में स्वयं झाड़ू लगाकर की. इसके पश्चात एक साथ पूरे प्रदेश के  गांवों, शहरों, कस्बों, तहसील व नगरों में डेरा अनुयायी सफाई कार्य में जुट गए. इस अवसर पर पूज्य गुरु जी ने सेवा कार्यो में जुटी साध-संगत को परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार महीने की बधाई दी.

सेवादारों की सराहना

पूज्य गुरु जी ने सेवादारों के सफाई कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस धरा को साफ सुथरा रखना एक महान सेवा है. सफाई से पूरे समाज में करवट आती है और रोग भाग जाते है. इसलिए जो सेवादार सफाई अभियान में जुटे है, उनके लिए दुआएं करते है कि भगवान उन्हें खुशियां जरूर बख्शें. 

पहले इकट्ठा किया कूड़ा-करकट, फिर उठाकर पहुंचाया डंपिंग स्टेशन

पूरे प्रांत में एक साथ चले सफाई अभियान में साध-संगत का उत्साह देखते ही बन रहा था. शुभारंभ के बाद सभी साध-संगत अपने-अपने गांव, शहर व की सफाई करने में पूरी तन्मयता से जुट गई. देखते ही देखते साध-संगत ने कुछ ही घंटों में गांव-शहरों की सफाई कर उन्हें चमका दिया. सफाई के साथ एकत्रित किए गए कूड़े-कर्कट और गंदगी के ढेरों को भी श्रद्धालुओं ने प्रशासन के साथ मिलकर डंपिंग स्टेशनों तक पहुंचाया. इसके अलावा सेवादारों ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया.

तैयारी के साथ आए थे सेवादार

सफाई अभियान में साध-संगत सफाई करने के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई. इतना ही नही साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर सफाई करने पहुंची. सेवादारों ने शहर में बने गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उनकी दशा बदल दी.

भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news