आम्रपाली के खरीदारों को म‍िल रहा आश‍ियाना, NBCC ने 3217 करोड़ में 1233 फ्लैट बेचे
Advertisement
trendingNow12642579

आम्रपाली के खरीदारों को म‍िल रहा आश‍ियाना, NBCC ने 3217 करोड़ में 1233 फ्लैट बेचे

Flat in Greater Noida: ‘एस्पायर गोल्ड होम्स’ में 11 टावर में 1,507 फ्लैट हैं. एनबीसीसी ने इससे पहले 274 फ्लैट बेचे थे. नीलामी में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गई. बोलियां आरक्षित मूल्य से काफी अधिक थीं. 

 

आम्रपाली के खरीदारों को म‍िल रहा आश‍ियाना, NBCC ने 3217 करोड़ में 1233 फ्लैट बेचे

Amrapali Projects: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की एनबीसीसी ने ग्रेटर नोएडा में नए प्रोजेक्‍ट में ई-नीलामी के जर‍िये 3,217 करोड़ रुपये में 1,233 फ्लैट बेचे हैं. यह कंपनी को दिवालिया हो चुके आम्रपाली ग्रुप के अटके पड़े प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में मदद करेगा. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एनबीसीसी (इंडिया) ल‍िमि‍टेड के जर‍िये आम्रपाली की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ‘आम्रपाली स्टाल्ड प्रोजेक्ट्स इन्वेस्टमेंट्स रिकंस्ट्रक्शन एस्टैब्लिशमेंट’ (ASPIRE) का गठन किया गया है. पब्‍ल‍िक सेक्‍टर की कंपनी को 38,000 फ्लैट पूरे करने और इसे घर खरीदारों को सौंपने के लिए कहा गया है.

11 टावर में 1507 फ्लैट

एनबीसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि उसने ई-ऑक्‍शन के जर‍िये एस्पायर गोल्फ होम्स में 1,233 फ्लैट बेचे हैं. इससे जुड़े शुल्कों को छोड़कर कुल 3,216.95 करोड़ रुपये का बिक्री मूल्य प्राप्त हुआ है. परियोजना ‘एस्पायर गोल्ड होम्स’ में 11 टावर में 1,507 फ्लैट हैं. एनबीसीसी ने इससे पहले 274 फ्लैट बेचे थे. नीलामी में जबर्दस्त प्रतिक्रिया देखी गई. बोलियां आरक्षित मूल्य से काफी अधिक थीं. बयान के अनुसार, ‘यह पैसा बैंक कर्ज भुगतान सहित चल रही परियोजनाओं की कोष जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा.’ यह बिक्री रुके हुए आम्रपाली प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में मददगार होगी और कई घर खरीदारों के अपने घर के सपने को पूरा करेगी.

मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 138.47 करोड़ पर
दूसरी तरफ एनबीसीसी लिमिटेड का दिसंबर, 2024 को समाप्त तिमाही का इंटीग्रेटेड शुद्ध मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़कर 138.47 करोड़ रुपये रहा है. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी को 110.74 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा हुआ था. एक रेग्‍युलेटरी सूचना के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 2,882.16 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,482.41 करोड़ रुपये थी. एनबीसीसी प्रोजेक्‍ट प्रबंधन परामर्श (PMC) और रियल एस्टेट ब‍िजनेस में है.

TAGS

Trending news