21 January Horoscope: वृश्चिक राशि के व्यापारी वर्ग अपनी मीठी बोली के माध्यम से बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल.
Trending Photos
Aaj ka Rashifal, 21 January 2024: रविवार को वृष राशि के लोग भ्रम की स्थिति में उलझे रहने की बजाय सीनियर से सलाह लें, क्योंकि जितनी जल्दी आप सलाह लेंगे उतनी ही जल्दी आपके काम बनेंगे, वहीं वृश्चिक राशि के व्यापारी वर्ग अपनी मीठी बोली के माध्यम से बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे. आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक का दैनिक राशिफल.
1. मेष राशि
इस राशि के लोगों को नकारात्मक कल्पनाओं से बचकर रहना है, सच्चाई का सामना करने का साहस जुटाएं और परिस्थितियों का सामना करें. जल्दी का काम शैतान का होता है या कहावत तो आपने सुनी ही होगी, इसलिए व्यापारी वर्ग को जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचना है. प्रिय का प्यारा बर्ताव युवा वर्ग को खास होने का अनुभव कराएगा, इन लम्हों का पूरा लुत्फ उठाए. बच्चे अभिभावक के दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं, जिसके चलते व्यवहार में कुछ चिड़चिड़ापन भी आ सकता है. सेहत में महिलाओं को हेयर लॉस की समस्या को लेकर गंभीरता दिखानी है, समस्या का वक्त रहते ही इलाज करें.
2. वृष राशि
वृष राशि के लोग भ्रम की स्थिति में उलझे रहने की बजाय सीनियर से सलाह लें, क्योंकि जितनी जल्दी आप सलाह लेंगे उतनी ही जल्दी आपके काम बनेंगे. कुछ विरोधी अपनापन दिखाकर आपकी पोजीशन को बिगाड़ने का कार्य कर सकते हैं, इस ओर सचेत रहे. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन सामान्य है, आज सभी की तरह की चिंताओं से मुक्त रहेंगे. संतान यदि घूमने फिरने की जिद करें, तो बहला फुसलाकर उसे घर में ही रखें क्योंकि बेवजह घर से बाहर जाने पर ठंड लग सकती है. सेहत संबंधित मामलों में सजगता बेहद जरूरी है, इसलिए आप कितने ही व्यस्त क्यों न हो लेकिन सेहत से जुड़े नियमों का पालन जरूर करें.
3. मिथुन राशि
इस राशि के लोगों को कार्यस्थल का माहौल अच्छा बनाए रखना हैं, इसलिए सभी के साथ विनम्रता साथ बातचीत करें. क्लाइंट के साथ होने वाले लेनदेन का रिकॉर्ड जरूर रखें क्योंकि आगे चलकर इनकी जरूरत पड़ सकती है. विद्यार्थी वर्ग को अपने गुरुओं का सम्मान करना है, उनका आशीर्वाद आपके लिए लाभदायक साबित होगा. सबको जोड़े रखने की कला आपमें खूब है, आपके संवाद और सहयोग से पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. सेहत में चोट-चपेट से बचकर रहें, अधिक यात्राएं करने से स्पाइन और गर्दन के पीछे झटका लग सकता है.
4. कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों को एक बात समझनी होगी कि केवल कर्म ही पूजा है, इसलिए अपनी जिम्मेदारियों को बहुत ईमानदारी के साथ निभाएं. आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए बहुत संतोषजनक नहीं दिख रहा है, सोचे गए मुनाफे प्राप्त करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है. पार्टनर को लेकर यदि कोई बात परेशान कर रही है, तो इसे पूछने में संकोच न करें, बात मन में रखने से शंका का बीज और पनप सकता है. अभिभावक संतान की शिक्षा में उनकी मदद करें, अपनी ओर से उनकी समस्याओं का निदान ढूंढने का प्रयास करें. स्वास्थ्य के लिहाज से शुगर हाई रहता है तो दिनचर्या में मॉर्निंग वॉक को अनिवार्य तौर पर शामिल करें.
5. सिंह राशि
इस राशि के लोगों को अपने कार्यों को लेकर सतर्क रहना है, क्योंकि नकारात्मक ग्रहों का असर आपके प्रदर्शन को खराब कर सकता है. लाभ की इच्छा को पूरा करने के लिए व्यापारी वर्ग को उन कार्यों को करने से बचना है जो लीगल नहीं है. युवा वर्ग को अनुशासनहीन व्यवहार नहीं करना है, अपने से बड़े सभी लोगों का कहना माने और उनका सम्मान करें. अत्यधिक खरीदारी घरेलू बजट को प्रभावित कर सकती है, इस ओर ध्यान दें. सेहत में पैरों में सूजन और दर्द जैसी समस्या हो सकती है, इसलिए बहुत ज्यादा देर तक न तो खड़े होइए और पैर लटका कर बैठे.
6. कन्या राशि
कन्या राशि के नौकरीपेशा लोग बॉस द्वारा दिए हुए हर काम को दक्षता से पूरा करें, कोशिश करें कि बॉस की उम्मीदों पर खरा उतरे. ऐसे व्यापारी जो लिक्विड चीजों का व्यापार करते हैं, जैसे पेट्रोलियम, तेल, दूध आदि उनको मुनाफा होगा. दिनचर्या कितनी ही व्यस्त क्यों न हो, परंतु विद्यार्थी वर्ग को इष्टदेव की आराधना से दिन की शुरुआत करनी है. यदि आप घर के मुखिया हैं और संयुक्त परिवार में रहते हैं, तो आपको अपनी बातों के माध्यम से एकता के बल को घर वालों को समझाना होगा. हेल्थ में बीपी पेशेंट को दवा समय पर लेनी है, दवा को लेकर अनियमितता सेहत को खराब कर सकती है.
7. तुला राशि
इस राशि के लोगों पर ऑफिशियल कार्यों का लोड अधिक होगा जिस कारण आपको वीकेंड में भी काम करना पड़ सकता है. ऐसे व्यापारी जो प्लास्टिक कारोबार से जुड़े हैं उन्हें सुरक्षा संबंधी इंतजाम बढ़ा देने चाहिए, क्योंकि इस समय चोरी होने की आशंका है. टेक्नोलॉजी से जुड़े सेमिनार में यदि शामिल होने का अवसर मिलता है, तो युवा वर्ग को ऐसे अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है. घर में ऐसे कार्यों को बढ़ावा दें, जिससे सभी के चेहरे पर खुशी आए. सेहत की बात करें तो मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से सेहत में गिरावट रहेगी.
8. वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोगों को ऑफिस में मैनेजमेंट के साथ काम करना होगा, जिससे काम समय पर पूरा हो सके. आज के दिन व्यापारी वर्ग अपनी मीठी बोली के माध्यम से बड़ा लाभ कमाने में सफल रहेंगे. युवाओं का मन विलासिता की ओर आकर्षित होगा, जो उनकी मेहनत पर ब्रेक भी लगा सकता है. घर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए. हेल्थ में आप जितना ज्यादा प्रसन्न रहेंगे आपका स्वास्थ्य उतना ही अच्छा बना रहेगा.
9. धनु राशि
इस राशि के लोगों को कार्यभार बढ़ने पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, बस आप अपना काम करते जाइए निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. कारोबारियों को अहम निर्णय और निवेश दोनों ही बातों में फैसला सोच समझकर लेना है. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को अधिक समय दे, आप टाइम टेबल बनाए और उसी के अनुसार पढ़ाई करें. आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती है, जिस कारण आपके साथ घर के अन्य सदस्य भी तनाव में आ सकते हैं. हेल्थ में बैठने के पोश्चर पर ध्यान दें, क्योंकि कमर दर्द की समस्या बढ़ सकती है.
10. मकर राशि
मकर राशि के नौकरीपेशा लोग समय का पूरा उपयोग करते हुए समय रहते हुए सभी कामकाज निपटाएं. छोटी-छोटी बातों को लेकर ग्राहकों के साथ नोकझोंक मत करें, इससे ग्राहक का तो कुछ नहीं जाएगा कि लेकिन हां आपकी छवि जरूर खराब हो जाएगी. संगीत में रुचि रखने वाले युवा अपने हुनर को निखारना है, ग्रहों की स्थिति जल्दी आपको कोई अच्छा प्लेटफार्म दे सकती है. परिवार की सुख शांति के लिए पुण्यों को इकट्ठा करें, दान पुण्य के काम में खर्च करे और दूसरों की भी आर्थिक मदद करें. वृद्धजनों को हेल्थ का ध्यान रखना है, ठंडी खाने पीने की चीजों का सेवन भूल से भी न करें, साथ ही जोड़ों का भी ध्यान रखना है.
11. कुंभ राशि
इस राशि के विदेश में जॉब करने वाले लोग पोस्ट, सैलरी और कार्यशैली को लेकर कुछ असंतुष्ट नजर आ सकते हैं. व्यापारी वर्ग असमंजस की स्थिति में आ सकते हैं ऐसे में बेहतर होगा, कि आप किसी एक्सपर्ट एडवाइस पर ही काम करें. युवाओं को खुद पर थोड़ा भरोसा रखना होगा, स्थिति को देखते हुए आपको दूसरों के कहने पर नहीं बल्कि अपने विवेक के आधार पर निर्णय लेने होंगे. घर का कोई सदस्य यदि बीमार है, तो उसकी सेवा पूरे तन-मन से करें, जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो सके. सेहत में आज मामूली से दिखने वाली बीमारी पर भी गंभीरता दिखाएं और तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें.
12. मीन राशि
मीन राशि के पुलिस या सैन्य विभाग से जुड़े हुए लोगों का स्थान परिवर्तन हो सकता है. इस परिवर्तन को लेकर सकारात्मक सोच रखें. साझेदारी के व्यापार में लेन-देन जितना साफ सुथरा रखेंगे, साझेदारी की उम्र उतनी ही लंबी होगी. करियर बनाने के लिए समय अनुकूल चल रहा है, बस जरूरत है तो युवा वर्ग को मेहनत करने की. पारिवारिक दायित्वों को अपनी जिम्मेदारियों का हिस्सा समझे और इसे अच्छे से निभाने का प्रयास करें. सेहत में आपको एनर्जी लेवल मेंटेन रखना है और उसके लिए आपको अच्छे खान-पान के साथ पॉजिटिव रहना भी बहुत जरूरी है.