Advertisement
trendingPhotos2513871
photoDetails1hindi

चौंका देंगी तानाशाह किम जोंग के उत्‍तर कोरिया की नई अनदेखी तस्‍वीरें, रोजमर्रा की जिंदगी से है सीधा संबंध

Life in North Korea : तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश उत्तर कोरिया में इतने सख्‍त कानून बना रखे हैं, कि उनका जीवन दुख, पिछड़ेपन और बुनियादी सुविधाओं की महरूमियों में कट रहा है. हाल ही में न्‍यूज एजेंसी ने रायटर्स ने उत्तर कोरिया के लोगों की कुछ नई अनदेखी तस्‍वीरें जारी की हैं.

1/6

North Korea People Life: उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के अजूब और सख्‍त नियमों के कारण यहां के लोगों का जीवन नरक जैसा है. दुनिया से कटे इस देश में रह रहे लोगों का ना तो इंटरनेट, सोशल मीडिया से नाता है. ना ही उन्‍हें बुनियादी सुविधाएं मिल पा रही हैं. इतना ही दुनिया से दूर सूचनाओं, नई जानकारियों के अभाव के साथ वे पिछड़ा जीवन जीने को मजबूर हैं.

गरीबी और अभाव

2/6
गरीबी और अभाव

उत्तर कोरिया की ज्‍यादातर आबादी गरीबी और पिछड़ेपन में जी रही है. ना तो उनके पास दुनिया के बाकी देशों के आम नागरिकों की तरह रोजमर्रा में उपयोग होने वाले इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण हैं. ना मशीनें, जो उनके कामों को आसान बना सकें.

नई तस्‍वीरों में दिखा पिछड़ापन

3/6
नई तस्‍वीरों में दिखा पिछड़ापन

न्‍यूज एजेंसी रायटर्स ने उत्तर कोरिया के कुछ गांवों और इलाकों की नई तस्‍वीरें जारी की हैं. इनमें इस देश का पिछड़ापन साफ नजर आता है. ये तस्‍वीरें बताती हैं कि लोग सामान्‍य जीवन के लिए भी कितना संघर्ष कर रहे हैं.

खेतों में नहीं दिख रहे एग्रीकल्‍चर उपकरण

4/6
खेतों में नहीं दिख रहे एग्रीकल्‍चर उपकरण

इन तस्‍वीरों में आम लोग खेतों में काम करते दिख रहे हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात है कि दूर-दूर तक खेतों में कोई भी एग्रीकल्‍चर उपकरण नजर नहीं आ रहे हैं, बल्कि लोग हाथ से ही सारे काम कर रहे हैं.

हर काम हाथ से कर रहे लोग

5/6
हर काम हाथ से कर रहे लोग

जबकि उन्‍नत खेती, मानवश्रम की बचत और कृषिकार्य को आसान व तेज बनाने के लिए मशीनों-उपकरणों का उपयोग दुनिया के हर कोने में हो रहा है. लेकिन उत्तर कोरियाई लोगों को ये आम चीजें भी नसीब नहीं हो रही हैं. हां, लेकिन तस्‍वीरों में तारों की बाड़ जरूर हर जगह नजर आएगी, ताकि लोग यहां से भाग ना जाएं.

ना मोबाइल टॉवर, ना गाड़ियां

6/6
ना मोबाइल टॉवर, ना गाड़ियां

इन तस्‍वीरों में घर, खेत, सड़कें सब दिख रही हैं. लेकिन दूर-दूर तक ना तो कोई मोबाइल टॉवर नजर आता है, ना गाड़ियों की भीड़. जबकि अब तो गरीब देशों में भी मोबाइल टॉवर्स के जाल बिछे हैं. हर हाथ में मोबाइल है. सड़कों पर गाड़ियों का रेला है. कुल मिलाकर सुविधाओं-समृद्धि का नामोनिशान नजर नहीं आता है. ये तस्‍वीरें उत्तर कोरिया के सिनुइजू के एक मैदान में डैनडोंग, एक अन्‍य गांव गिजुंगडोंग, काइपोंग आदि की हैं. ये तस्‍वीरें चीन के लियाओनिंग प्रांत और दक्षिण कोरिया से ली गई हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़