Trigrahi Yog 2024: जल्द ही वृषभ राशि में 3 महत्वपूर्ण ग्रहों सूर्य, शुक्र और गुरु के मिलन से त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. ऐसा अद्भुत त्रिग्रही योग का संयोग लंबे समय बाद बना है जो 4 राशियों के लिए बहुत शुभ है.
Trending Photos
Tirgrahi Yog in Taurus 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार मई महीने में बेहद रोचक ग्रह स्थिति बन रही है. सबसे पहले 1 मई को गुरु गोचर करके वृषभ राशि में पहुंचे. इसके बाद 14 मई को सूर्य गोचर करके वृषभ में आए. अब 19 मई को शुक्र गोचर करके अपनी ही राशि वृषभ में आ रहे हैं. इससे वृषभ राशि में 3 ग्रहों - सूर्य, गुरु और शुक्र का जमावड़ा लगने से त्रिग्रही योग बन रहा है. वृषभ राशि में ऐसा त्रिग्रही योग कई सालों के बाद बन रहा है. इसका बड़ा प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा. वहीं 4 राशि वालों के लिए यह योग भाग्य चमकाने वाला है. इन लोगों को नौकरी-व्यापार में बड़ी तरक्की मिलेगी, साथ ही खूब पैसा भी मिल सकता है. आइए जानते हैं कि त्रिग्रही योग से लाभ पाने वाली राशियां कौन सी हैं.
वृषभ राशि : वृषभ राशि वालों के लिए यह त्रिग्रही योग बहुत लाभ देगा. आपकी पर्सनालिटी का प्रभाव और आकर्षण बढ़ेगा. आपको एक साथ कई नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. आपकी पूछ-परख बढ़ेगी. करियर रफ्तार पकड़ेगा. व्यापारियों को नई डील मिलेंगी. मैरिड लाइफ, लव लाइफ अच्छी रहेगी. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है.
सिंह राशि : त्रिग्रही योग सिंह राशि के जातकों के लिए भी बहुत अच्छे नतीजे देगा. आप लोगों को तरक्की मिलेगी. अब तक जो काम रुके हुए थे, वो अब पूरे होंगे. नए मौके मिलेंगे. मनचाहा पद-पैसा मिलेगा. धन लाभ होगा. इनकम बढ़ेगी. निवेश कर सकते हैं. बड़ों की मदद मिलेगी.
कर्क राशि : यह त्रिग्रही योग कर्क राशि वालों को पैसा भी देगा और उन्नति-सम्मान भी देगा. नई जॉब का ऑफर मिल सकता है. यह योग आपकी आय में बढ़ोतरी कराएगा. आपको अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है. नए स्त्रोतों से भी पैसा मिल सकता है. पैसा बचाने में भी सफल रहेंगे. परिवार के साथ किसी आयोजन में शामिल हो सकते हैं.
तुला राशि : तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और शुक्र गोचर से बन रहा ये त्रिग्रही योग इस राशि के जातकों को जमकर लाभ देगा. इन लोगों का करियर अब तेजी से आगे बढ़ेगा. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. कारोबार का विस्तार होगा. आय बढ़ेगी, आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी. सिंगल जातकों को पार्टनर मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)