Mercury Retrograde in Aries: बुध की वक्री स्थिति 26 अप्रैल तक रहेगी उसके बाद यह फिर से मार्गी होकर 10 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध की वक्री स्थिति गुरु, राहु और शुक्र के साथ बनने वाली है.
Trending Photos
Budh Vakri 2024: बुध मेष राशि में 2 अप्रैल से वक्री स्थिति में चलना प्रारंभ कर देंगे, और पीछे होते-होते मीन राशि में प्रवेश करेंगे. बुध की वक्री स्थिति 26 अप्रैल तक रहेगी उसके बाद यह फिर से मार्गी होकर 10 मई को मेष राशि में प्रवेश करेंगे. बुध की वक्री स्थिति गुरु, राहु और शुक्र के साथ बनने वाली है. बुध की वक्री अवस्था में किन राशि के लोगों को होगा लाभ आइए जानते हैं.
1. मेष राशि
इस राशि वालों के लिए बुध का वक्री गति में जाना शुरुआती तौर पर यानी 9 अप्रैल तक बहुत ही शुभ रहने वाला है. गुरु और बुध का कंबीनेशन इनकी सोच और समझ को बढ़ाएगा निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी और नौकरी से संबंधित मामलों में भी सफलता हाथ लग सकती है. मीन राशि में पहुंचते ही बुध की भेट सूर्य और राहु से होगी. जिसके बाद से आपको चोट-चपेट लगने की आशंका ज्यादा होगी. गाय को चारा खिलाना और महा गणपति की पूजा करना आपके लिए शुभ रहेगा.
2. वृष राशि
वृष राशि वालों के लिए बुध की वक्री स्थिति धार्मिक कार्यक्रमों में रुझान के साथ ही खर्चों की लिस्ट भी लंबी कर सकती है. जो लोग अपनी बहनों के लिए रिश्ते खोज रहे हैं उन्हें अच्छे रिश्ते मिलने की भी संभावना है, तो वही बड़ी बहन को 22 तारीख तक स्किन एलर्जी से संबंधित बातों को लेकर अलर्ट रहने की सलाह देनी है. विद्यार्थियों को विदेश जाकर नौकरी करने और पढ़ाई करने के अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं.
3. मिथुन राशि
इस राशि के लिए खासकर 2 अप्रैल 2024 का समय शुभ फलदायी होने वाला है, क्योंकि बुध ग्रह की उल्टी चाल आपके लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध होने वाली है. धन की प्राप्ति होने के साथ ही आय में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होगी. मिथुन राशि के व्यक्तियों के लिए आय के नए-नए स्रोत बनते नजर आ रहे हैं. बुध सक्रिय हैं इसलिए कोई व्यवसाय डील फाइनल हो सकती है. इस राशि के विद्यार्थियों के लिए समय बहुत ही अच्छा होगा, परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. गायन, कला में रुचि रखने वालों को लगातार मेहनत पर ध्यान देना चाहिए, वर्तमान में कोई न कोई सफलता हाथ अवश्य लगेगी.
4. कर्क राशि
कर्क राशि वालों के ऑफिस में यदि बॉस व उच्चाधिकारी उम्रदराज हैं, तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है. उनसे मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जो लोग प्रमोशन पाने के लिए किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं और यह इस अवधि में आपका कोई एग्जाम है यानी 26 अप्रैल के मध्य है तो सफलता मिलना तय है. युवाओं को उच्च शिक्षा का मौका प्राप्त होगा. पिता पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलने की भी संभावना बनती नजर आ रही है.
5. सिंह राशि
भाग्य को चमकाने के लिए ग्रहों का भी लगातार सपोर्ट मिल रहा है. धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़े हुए व्यापार बुध की वक्री स्थिति में लाभ कमाएंगे. जो लोग टूर ट्रैवल से संबंधित नौकरी करते हैं उन्हें और भी अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं. बुध गुरु के साथ वक्र स्थिति में आएंगे ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा और अच्छे अंक प्राप्त होंगे. 9 अप्रैल के बाद बुध, राहु और शुक्र से भेंट करेंगे, ऐसे में पैतृक कारोबार तेजी से दौड़ता हुआ नजर आएगा. षड्यंत्र से बचकर रहना चाहिए.
6. कन्या राशि
इन राशि वालों के दांपत्य जीवन में जो भी खटपट या अनबन चल रही थी वह बुद्ध की वक्री स्थिति के चलते समाप्त होती नजर आ रही है. ग्रहों का एक दूसरे के साथ आना जीवनसाथी की समझदारी को बढ़ाएगा. ऑफिस में अधीनस्थ लोगों की मदद के लिए आगे बढ़ना पड़ सकता है. जो विद्यार्थी ने पड़ाव की और बढ़ रहे हैं वह भ्रमित न होते हुए सोचे गए विषयों का चुनाव करें, अन्य दबाव मार्ग में भटकाव का कार्य कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Sheetala Ashtami 2024: कब रखा जाएगा शीतला अष्टमी का व्रत? इस मुहूर्त में व्रत कथा का पाठ करने से मिलेगा लाभ
7. तुला राशि
राजकुमार बुध के वक्री होने से तुला राशि के लोगों का धन बेफिजूल के कार्यों पर खर्च हो सकता है, पुराने कर्ज और रोगों को लेकर सजग रहने की सलाह है, आलस्य से बचते हुए आपको दिनचर्या ठीक करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. सभी ग्रहों के कॉन्बिनेशन में सबसे महत्वपूर्ण बुध और गुरु की युति आपके लिए महत्वपूर्ण होगी. 10 तारीख तक अपने सभी ऑफिशियल कार्यों को पूरा कर लेना आपके लिए अच्छा साबित होगा.
8. वृश्चिक राशि
इस राशि वालों को जमकर मेहनत करनी है, इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. निश्चित तौर पर राजकुमार बुध मेहनत का फल देंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी. नौकरी के अच्छे-अच्छे अवसर भी प्राप्त होते दिख रहे हैं. रोग में सुधार की संभावना है. संतान की उन्नति और उसे भी हर कदम पर ग्रहों का साथ प्राप्त होगा. पूजा पाठ में रुचि के साथ ही आप धार्मिक यात्राओं का लाभ ले पाएंगे.
9. धनु राशि
धनु राशि वालों को बुध की वक्री स्थिति का अच्छा लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग को नए अवसरों के साथ अपने पसंदीदा सब्जेक्ट और स्कूल मिलने की संभावना है. संतान की उन्नति का समय है. जो लोग नई नौकरी की तलाश में है, उन्हें बुध की वक्री गति का लाभ मिलेगा और कोई न कोई रास्ता मिल ही जाएगा. व्यापार के जो कार्य अभी तक पेंडिंग चल रहे थे, उनके भी पूरे होने की संभावना है.
10. मकर राशि
बुध के वक्री गति में आते ही आपके पेंडिंग कार्य पूरे होंगे. कर्ज यदि कई समय से पेंडिंग चल रहा है, तो अब बुध की वक्री स्थिति जल्दी आपके कर्ज को कम करने में आपकी मदद करेगी. भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा, तो वहीं दूसरी ओर पढ़ाई और जरूरतों को पूरा करने के लिए धन खर्च भी बढ़ सकता है. परिवार का साथ मिलेगा, जिससे आप खुद को मजबूत महसूस करेंगे. बुध और राहु की युति नेटवर्क को तेजी से ग्रो करने का काम कर सकती है, इसमें एक बात का ध्यान रखें की संगति सद्गति के मार्ग पर ले जाए.
11. कुंभ राशि
इस राशि वालों का जहां एक और बैंक बैलेंस में बढ़ोतरी की पूरी संभावना है तो वहीं दूसरी ओर बुध आंखों से संबंधित दिक्कत भी दे सकते हैं. यदि आप बहुत दिन से आंखों के चेकअप या इससे संबंधित परेशानियों को अनदेखा कर रहे हैं तो अब आपको और लापरवाही नहीं करनी है. प्रमोशन की प्रतीक्षा करने वालों को इस बार शुभ समाचार मिलने की संभावना है. कुल व परिवार में कोई धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होगा, किसी के विवाह तय होने की शुभ सूचना भी मिल सकती है.
12. मीन राशि
मीन राशि वालों पर जिम्मेदारियों का भार बढ़ेगा. आपकी गंभीर वाणी और सोच दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करेगी. बॉस भी आपसे अपेक्षा करेंगे की जिम्मेदारी को आप अच्छे से निभाएं. जो विद्यार्थी कॉलेज या विद्यालयों में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं उन्हें बुध की वक्री स्थिति से लाभ प्राप्त होगा. गायन कला में रुचि रखने वालों को अच्छे अवसर मिलने की पूर्ण संभावना है. व्यापार में गति लाने के लिए आपको कर्ज का सहारा लेना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)