Mulank 4 wale log : ज्योतिष में जिस तरह हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, वैसे ही अंक शास्त्र में हर मूलांक का स्वामी ग्रह होता है. मूलांक जन्म तारीख का जोड़ होता है. जैसे किसी भी महीने की 4, 13 या 22 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 होगा. ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 के जातकों पर राहु पर प्रभाव रहता है क्योंकि अंक 4 के स्वामी राहु हैं. राहु को ज्योतिष में क्रूर ग्रह, पापी ग्रह और मायावी ग्रह कहा गया है. राहु भ्रम पैदा करने वाले ग्रह हैं. साथ ही राहु का अशुभ प्रभाव ढेरों मुसीबतें देता है. जानिए मूलांक 4 वाले लोगों का करियर, स्वभाव, आर्थिक स्थिति, परिवार, सेहत आदि कैसी रहती है.
जिद्दी, गुस्सैल और अहंकारी
राहु खराब हो तो जातक को जिद्दी, गुस्सैल और अहंकारी बना देता है. जिसके कारण ऐसे लोग अपना नुकसान खुद ही कर बैठते हैं. वहीं राहु शुभ हो तो फर्श से अर्श पर पहुंचा देता है. जातक हर हाल में अपने सपने पूरे करता है. नाम, पद, पैसा, पावर सब कुछ पा लेता है.
बहुत संघर्ष के बाद मिलती है सक्सेस
राहु के प्रभाव के चलते जातक को अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. एक के बाद एक चुनौतियां आती हैं. लेकिन यदि वे जुटे रहे हैं तो उन्हें सक्सेस जरूर मिलती है.
जितनी जल्दी दोस्ती, उतनी जल्दी दुश्मनी
ये जातक स्वभाव से खुशमिजाज होते हैं इसलिए लोग उनसे बड़ी जल्दी जुड़ जाते हैं. लेकिन उनकी दोस्ती ज्यादा दिन नहीं चलती है. उनके गुस्से और ईगो के कारण लोग उनसे दूरी बना लेते हैं.
भ्रम और दुविधा देता है राहु
ये जातक मेहनती होते हैं लेकिन राहु द्वारा दिए गए भ्रम और दुविधा के कारण कई बार सही-गलत में फर्क नहीं कर पाते हैं. इससे उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. यहां तक कि इनकी लव पार्टनर से भी नहीं पट पाती है. हालांकि विवाह के बाद स्थितियां बेहतर रहती हैं.
मूलांक 4 वालों का करियर
मूलांक 4 के जातकों को करियर में बाधाओं, चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. कई मामलों में इनकी पढ़ाई अधूरी छूट जाती है. हालांकि जो लोग जुटे रहते हैं उन्हें सालों के संघर्ष के बाद मेहनत का फल भी छप्पर फाड़ कर मिलता है. ये जातक इंजीनियर, बिजनेसमेन, पॉलिटिक्स, पायलट, प्रोफेशनल या लीडर बनकर खूब सफल होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)