Advertisement
trendingPhotos2536308
photoDetails1hindi

Aaj ka Rashifal: अतिगंड और यायीजय योग किस जातक के लिए होगा शुभ, जानें- मेष से लकर मीन तक के राशिफल

Today'S Horoscope 30 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope: 30 नवंबर के दिन विशाखा नक्षत्र, अतिगंड और यायीजय योग है. चंद्रमा तुला राशि से निकलकर अपनी नीचस्थ राशि वृश्चिक में प्रवेश करेंगे. ऐसे में जानें आज का राशिफल.

1/12

मेष- मेष राशि के लोगों के लिए दिन की शुरुआत कुछ बोरिंग और थकाऊ हो सकती है, लेकिन दिन के मध्य से कार्यों के प्रति आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी और कार्यस्थल में भी मन लगेगा. वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए किए गए प्रयास रंग लाएंगे, कारोबार में विस्तार देखने को मिलेगा. कल्पना करें लेकिन जिसे वास्तविकता में बदल सके, युवा वर्ग को मेहनत बढ़ाने पर जोर देना है. सोच समझ कर खर्च करें बेवजह के खर्चे आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं. संतान की सेहत पर ध्यान दें, उन्हें ठंडी खाने पीने की चीजों को खाने देने से रोके. स्वास्थ्य के मामले में थोड़ी सावधानी बरतनी होगी, अन्यथा सेहत खराब होने में समय नहीं लगेगा.

2/12

वृष- इस राशि के लोगों का सोशल मीडिया की तरफ रुझान बढ़ेगा, सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर आय के स्रोत बढ़ाने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए कारोबार में कुछ सकारात्मक परिवर्तन होंगे, साझेदारी या डील के ऑफर मिलने की संभावना है. प्रेम संबंध में संवेदनशीलता और समझदारी की जरूरत है, वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा पार्टनर नाराज हो सकते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, आज सभी लोगों के साथ बैठकर गपशप करने का मौका मिलेगा. बाजार के बने हुए भोजन का सेवन करने से बचना है, क्योंकि  एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.

3/12

मिथुन-  मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन पर्याप्त समय मिलेगा, जिससे वह आज के काम के साथ अधूरे कार्यों को भी पूरा कर सकेंगे. व्यापारी वर्ग को आर्थिक मामले में सोच समझकर कदम उठाने की जरूरत है. दोस्त की खुशियों में शामिल होने का अवसर हाथ लगेगा, आज आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न रहने वाले हैं. भाई बहन के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा, साथ खरीदारी करने जा सकते हैं. जुकाम खांसी की शिकायत होने की आशंका है, सेहत का ध्यान रखें.

4/12

कर्क- इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को धैर्य और संयम रखने की जरूरत है क्योंकि आज आपके कार्य अपेक्षा अनुरूप न होने की आशंका है. सामाजिक छवि को बेहतर बनाने के लिए व्यापारी वर्ग सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनेंगे और आगे बढ़कर लोगों की मदद भी करेंगे. प्रेमी या प्रेमिका से अलग होने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, आज आप काफी उदास और मायूस हो सकते हैं. घर की महिलाओं का सम्मान करें और  उन्हें खुश रखने का प्रयास करें. ग्रहों की स्थिति के देखते हुए सेहत अनुकूल रहेगी, स्वास्थ्य के कारण अभी तक जो काम होल्ड पर रखे हुए थे, उन्हें पूरा करने के लिए आगे बढ़ेंगे. 

5/12

सिंह- सिंह राशि के लोग कामकाज के चक्रव्यूह में फंसकर व्यक्तिगत जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को इग्नोर कर सकते हैं. जो लोग ज्वेलरी मेकिंग या ज्वेलरी बेचने का काम करते है, उन्हें अच्छा मुनाफा होने की संभावना है. पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होने की संभावना है. सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करना विद्यार्थी वर्ग के लिए उत्तम रहेगा. पिता के आदेशों का पालन करें, उनकी दी गई सलाह को ध्यान से सुने और उसी अनुसार योजनाओं को भी बनाएं. नाश्ते और खाने के बीच में थोड़ा गैप रखें क्योंकि पेट से जुड़ी समस्या जैसे अपच , एसिडिटी और गैस्ट्रिक आदि तरह की शिकायत होने की आशंका है.

6/12

कन्या- इस राशि के लोगों को सहकर्मी या अधीनस्थ के सहयोग के लिए आगे बढ़कर आना पड़ सकता है. नई योजनाओं को बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए आज का दिन शुभ है. युवा वर्ग करियर से जुड़े निर्णय लेने से पहले अनुभवी व्यक्ति के साथ विचार विमर्श जरूर करें. परिवार की ओर से आपकी बातों को अनसुना करने या ध्यान न देने जैसा व्यवहार किया जा सकता है, जिस कारण आप थोड़ा उदास भी हो सकते हैं. सेहत की बात करें तो कंधों में दर्द और नसों में खिंचाव होने के कारण आप सारा दिन दर्द से परेशान रह सकते हैं. 

7/12

तुला- तुला राशि के लोगों का सीनियर के साथ तालमेल कुछ बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है.  मेडिकल से जुड़े व्यापारी वर्ग  सरकारी और  कानूनी कार्य को प्राथमिकता दे और इसे पहले निपटाने का प्रयास करें. फैशन इंडस्ट्री से जुड़े युवाओं को अच्छे मौके मिलने की संभावना है, किसी बड़ी हस्ती के आउटफिट डिजाइन करने का मौका मिलने की संभावना है. पारिवारिक फैसले बहुत सोच समझ कर ले क्योंकि आपके फैसले पर घर के अन्य सदस्यों की उम्मीद टिकी है. गरम तरल पेय पदार्थ का उपयोग  सीजनल बीमारियों को दूर रखने में मदद करेगा.

8/12

वृश्चिक- कार्यक्षेत्र के लोगों का इस राशि के लोगों के प्रति व्यवहार कुछ बदला हुआ नजर आएगा, जिसे लेकर आप काफी परेशान हो सकते हैं.  धन का सही प्रयोग करना होगा, सही निर्णय लेने में कंफ्यूज तो होंगे लेकिन अंततः अपने फैसले पर खरे उतरेंगे. मित्रों के सहयोग से अटके हुए काम पूरे कर सकेंगे. पैतृक जमीन को लेकर यदि कोई विवाद चल रहा था, तो उसमें राहत मिलने की संभावना है, उम्मीद है कि फैसला आपके पक्ष में आएगा. स्वास्थ्य की दृष्टि से साइटिका के मरीज के लिए आज का दिन सामान्य नहीं है, सेहत को लेकर किसी तरह की लापरवाही मत करें. 

9/12

धनु- धनु राशि के लोग ऑफिशियल चीजों को प्रोफेशनल तरीके से प्लान करने का प्रयास करें. बड़े खर्च का तनाव व्यापारियों का मन व्यथित कर सकता है, तनाव करने की बजाय शांत मन से विचार करके व्यापारिक योजना बनाने की कोशिश करें. आलस्य ही युवा वर्ग का सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए आलस्य को दूर भगाने के उपाय ढूंढे. भाई-बहनों के बीच अनबन की स्थिति न बनने पाएं, इस बात का ध्यान रखें. यदि आप बड़े हैं तो बड़प्पन दिखाते हुए गलतियों और बातों को इग्नोर करें. काम करते समय अलर्ट रहे, इसके साथ ही घर में फर्स्ट ऐड बॉक्स भी तैयार रखें क्योंकि हाथ में चोट लगने की आशंका है.

10/12

मकर- इस राशि के लोग बॉस के समक्ष सोच समझकर ही तथ्यों को रखे, स्तरहीन तथ्यों को रखने पर इज्जत की किरकिरी हो सकती है. व्यापारी विवादित मामलों में सजग रहें और जितना हो सके शांत रहने की कोशिश करें अन्यथा आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पर सकते हैं. युवा वर्ग में हर जगह सबसे आगे रहने के इच्छा जागेगी, जिसके लिए वह भरसक प्रयास करते हुए भी नजर आएंगे. परिवार में आपसी संबंधों में खटास रखना ठीक नहीं, उसे सुधारने का प्रयास करे. इंफेक्शन के चलते बीमार होने की आशंका है, इसलिए अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान दें.

 

11/12

कुंभ- कुंभ राशि के लोग वरिष्ठों की बातों को गंभीरता से लें, उनकी सलाह से अपनी कमियों को  जानकर उसे सुधारने का प्रयास करें. व्यापारी वर्ग स्टॉक मेंटेनेंस को लेकर सतर्कता बरतें न ओवर स्टॉक करें और न ही शॉर्टेज होने दें. युवा वर्ग परिस्थितियों के अनुसार खुद को मुखर बनाए रखें, अन्यथा संकोची स्वभाव आपको अच्छे अवसरों से वंचित कर सकता है. पारिवारिक रिश्तों को कमजोर न होने दें, जितना हो सके उन्हें समय देने की कोशिश करें और तालमेल बनाकर चलें. यूरिन इन्फेक्शन परेशान कर सकता है, जिस कारण पेट के निचले हिस्से में दर्द हो सकता है.

12/12

मीन- इस राशि के लोगों पर वर्क प्रेशर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिस कारण आपका सारा दिन ऑफिस के कार्यों में ही व्यतीत होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग ग्राहकों को प्रोडक्ट वैरायटी मिले इस बात का ध्यान रखें, जितनी ज्यादा वैरायटी होगी ग्राहकों की संख्या में वृद्धि भी उतनी ज्यादा होगी. युवाओं को जो भी ज्ञान है, उसका प्रयोग करते हुए  लाभ कमाने में सफल होंगे. बचत की ओर खासतौर पर ध्यान देना होगा, बहुत जरुरी मदों पर ही खर्च करने का प्रयास करें. वर्तमान समय में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़