Shukrawar Ke Upay: धन की देवी मता लक्ष्मी सफेद और लाल रंग के फूल से प्रसन्न होते हैं. ऐसे में जब भी माता लक्ष्मी की पूजा करें तो इन दो रंगों का फूल जरूर चढ़ाएं.
Trending Photos
Shukrawar Ke Upay: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक हर हफ्ते शुक्रवार का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है. इस दिन मां लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उस दिन लक्ष्मी वैभव व्रत भी रखा जाता है. इस व्रत को करने से धन और समृद्धि आती है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सुखों में वृद्धि और संकटों से मुक्ति पाने के लिए माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. माता के भक्त इस दिन भक्ति भाव के साथ धन की देवी मां लक्ष्मी संग भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ऐसे में माता के भक्त आर्थिक तंगी से मुक्ति पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन उपायों को जरूर करें.
शुक्रवार के उपाय
धन की देवी मता लक्ष्मी सफेद और लाल रंग के फूल से प्रसन्न होते हैं. ऐसे में जब भी माता लक्ष्मी की पूजा करें तो इन दो रंगों का फूल जरूर चढ़ाएं. माता को कमल के फूल से बहुत प्यार है. ऐसे में इस उपाय को अपनाने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न हो जाती हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत हो तो इसके लिए शुक्रवार की सुबह स्नान करके सफेद वस्त्र धारण करें.
सफेद चीजों का करें दान
इसके अलावा माता को प्रसन्न करने के लिए सफेद रंग के चीजों का दान करें. जैसे- आटा, चावल, दूध, दही जैसी चीजों को जरुरतमंद लोगों के बीच दान कर सकते हैं. मान्यता है कि इन चीजों के दान से बिगड़े हुए सारे काम बन जाते हैं. अगर कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और इससे निजात पाना चाहता है तो शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा भक्ति-भाव के साथ करें.
चावल के खीर से माता होती हैं प्रसन्न
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में प्रसाद के रुप में चावल की खीर और श्रीफल चढ़ाएं. इस उपया को करने से आय में बहुत तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा माता को प्रसन्न करने के लिए कमलगट्टे की माला भी मां को अर्पित कर सकते हैं. पूजा के बाद माता लक्ष्मी के सभी नाम का एक-एक करके जाप करें. ऐसा करने से सारे दुख दुर हो जाते हैं.वहीं शुक्रवार के दिन लक्ष्मी वैभव व्रत करें इसे करने से इंसान सभी दुखों से मुक्त हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)