जिंदगी में झेल रहे हैं पैसों की किल्लत, घर से नहीं निकलती बीमारियां? आजमा लें तेजपत्ता के चमत्कारिक उपाय
Advertisement
trendingNow12512371

जिंदगी में झेल रहे हैं पैसों की किल्लत, घर से नहीं निकलती बीमारियां? आजमा लें तेजपत्ता के चमत्कारिक उपाय

Tej Patta Ke Totke: अगर आप बनते काम अक्सर अटक जाते हैं. जिस काम के लिए घर से निकलते हैं, वह पूरा नहीं हो पाता है तो आप तेजपत्ता के टोटकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

जिंदगी में झेल रहे हैं पैसों की किल्लत, घर से नहीं निकलती बीमारियां? आजमा लें तेजपत्ता के चमत्कारिक उपाय

Tej Patta Ke Upay: भोजन में स्वाद बनाने के लिए तेजपत्ता डाला जाता है लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इसके कई ज्योतिष लाभ भी हैं. अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, घर में अक्सर कलह रहता है या नजर दोष के शिकार हैं तो आप तेज पत्ते के टोटके आजमाकर इसका निराकरण कर सकते हैं. ऐसा करने से इंसान का जीवन सुखमय हो जाता है और उसे जिंदगी में सभी खुशियां मिलती हैं. आइए जानते हैं कि वे उपाय कौन से हैं. 

तेजपत्ता के टोटके (Tej Patta Ke Totke)

नजर दोष उतारने के उपाय

अगर आप नजर दोष के शिकार हैं तो परेशान न हों. इससे मुक्ति पाने के लिए आप एक चम्मच नमक और 7 तेजपत्ता लें. इसके बाद उन्हें प्रभावित व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारकर किसी पेड़ के नीचे रख दें. कहते हैं कि ऐसा करने से नजर दोष उतर जाता है. 

मनोकामना पूरी करने के उपाय

अगर आपके मन में ऐसी कोई इच्छा है, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई है तो आप एक तेजपत्ता पर सिंदूर की मदद से अपनी इच्छा लिख दें. इसके बाद उसे किसी मंदिर में जाकर रख दें. मान्यता है कि इस उपाय से मनुष्य की मनोकामना पूर्ति की राह में आ रही रुकावट दूर हो जाती है. 

आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय

जीवन में आर्थिक तंगी दूर करने के लिए भी आप तेजपत्ते का उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आप सुबह स्नान के पश्चात मां लक्ष्मी की पूजा करें और उनके चरणों तेजपत्ता अर्पित करें. कहते हैं कि यह उपाय करने से मां लक्ष्मी उस जातक की झोली धन-दौलत से भर देती हैं. 

नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के उपाय

ऐसे जातक जिनके घर में कलह पसरी हुई है या घर में अक्सर कोई न कोई बीमार पड़ा रहता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा के हावी होने का संकेत होता है. इसके निराकरण के लिए आप 5 काली मिर्च और 5 तेजपत्ता को एक साथ जलाकर पूरे घर में घुमा दें. कहते हैं कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news