Vastu Tips for Bedroom: कहीं इस कोण में नहीं है आपका बेडरूम? डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव का करना पड़ता है सामना, सूर्य देव से गहरा संबंध
Advertisement
trendingNow12513726

Vastu Tips for Bedroom: कहीं इस कोण में नहीं है आपका बेडरूम? डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव का करना पड़ता है सामना, सूर्य देव से गहरा संबंध

Vastu Tips for Bedroom in Hindi: वास्तु शास्त्र में पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण के अलावा कुछ कोण भी बताए गए हैं. इन्हीं में से एक ऐसा कोण है, जिनमें बेडरूम बनाने पर आपको अनिद्रा, बेचैनी, घबराहट, डिप्रेशन का सामना करना पड़ सकता है. 

Vastu Tips for Bedroom: कहीं इस कोण में नहीं है आपका बेडरूम? डिप्रेशन, अनिद्रा, तनाव का करना पड़ता है सामना, सूर्य देव से गहरा संबंध

Aagney Kon ka Jeewan Par Parbhav: हम जीवन में कितना तरक्की करेंगे, इसमें हमारे पुरुषार्थ और भाग्य का बड़ा हाथ होता है लेकिन इसके साथ ही वास्तु शास्त्र भी इसमें अहम भूमिका निभाता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में आप कौन सी चीज रखते हैं और उसकी दिशा क्या होती है. इसका असर आप पर अलग-अलग पड़ता है. ऐसे में आपको यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके लिए कौन सी दिशा सर्वोत्तम है और कौन सी अशुभ. आज हम आपको आग्नेय कोण के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें कुछ चीजों का रखना पूरी तरह वर्जित है. ऐसा करने पर संकट का दौर शुरू हो जाता है. 

आग्नेय कोण दिशा कौन सी होती है?

सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आग्नेय कोण दिशा आखिर कौन सी होती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, पूर्व-दक्षिण के बीच में जो स्थान होता है, उसे ही आग्नेय कोण दिशा कहा जाता है. इस दिशा अग्नि तत्व से संबंधित माना जाता है. इसकी वजह ये है कि इस दिशा में सूर्य की किरणों का तेज सबसे अधिक होता है. ऐसे में इस दिशा में किसी भी वस्तु को रखने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लेना चाहिए.

ज्वलनशील चीजें इस दिशा में रखने से बचें

ऐसी चीजें, जो जल्दी गरम हो जाती हैं, उन्हें इस दिशा में रखने से बचना चाहिए. इसके साथ ही ज्वलनशील चीजों और बिजली से चलने वाले उपकरणों को भी इस दिशा में रखने से बचना चाहिए. ऐसा करने से घर में वास्तु दोष शुरू हो सकता है. जिससे परिवार में मुसीबतें आने लगती हैं. 

पानी से संबंधित चीजें न लगवाएं?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, अग्नि और जल एक-दूसरे के विरोधी तत्व हैं. इसलिए आग्नेय कोण दिशा में पानी से जुड़ी चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए. इस दिशा में पानी की टंकी, बोरिंग, नल या हैंडपंप लगवाना उचित नहीं माना जाता है. ऐसा करने के नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ते हैं और जातक मानसिक तनाव में आ जाता है. 

क्या बेडरूम आग्नेय कोण में होना चाहिए?

वास्तु शास्त्रियों के मुताबिक, आग्नेय कोण अग्नि दिशा का प्रतिनिधित्व करता है. लिहाजा इस दिशा में बेडरूम बनवाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से तनाव, अनिद्रा, बेचैनी, घबराहट, पसीने आना जैसी अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके चलते आपको सेहत से जुड़ी कई दिक्कतें हो सकती हैं. इस दिशा में बेडरूम बनवाने से आपके लिए अस्पताल तक में भर्ती होने तक की नौबत आ सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news