Kuber Dev Vastu Disha: क्या आप जानते हैं कि धन के देवता कुबेर देव की दिशा कौन सी है, जहां पर घर बनाने से हमेशा दौलत बरसती रहती है. उस दिशा में घर बनाने से जीवन में सभी लग्जरी सुविधाओं का सुख मिलने लगता है.
Trending Photos
Kuber Dev Vastu Direction: शास्त्रों में कुबेर देव को धन और समृद्धि देने वाला नौ निधियों का देवता कहा गया है. उन्हें मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुबेर देवता एक खास दिशा में वास करते हैं. कहते हैं कि जिस जातक का घर इस दिशा में होता है, उसे जीवन में फिर कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती. उस पर हमेशा धन की वर्षा होती रहती है और वह जीवन की सारी लग्जरी सुविधाओं का सुख भोगता है. आइए जानते हैं कि वह दिशा कौन सी है, जिसमें घर बनाना फायदेमंद माना गया है.
कुबेर देव की दिशा कौन सी है?
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कुबेर का वास उत्तर-पूर्व दिशा में माना गया है. इस दिशा को ईशान कोण कहकर भी पुकारा जाता है. मान्यता है कि यह दिशा शुभ और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती है. इस दिशा में न केवल घर बनाने से बल्कि कोई भी कार्य करने से फल अच्छा मिलता है. ईशान कोण में घर बनाकर रहने वाले जातकों को कभी भी पैसों की कमी नहीं होती और उसके सारे काम अपने आप होते चले जाते हैं.
कुबेर यंत्र स्थापित करने के फायदे
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, यदि आपके घर का मंदिर ईशान कोण में हो तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. अगर नहीं है तो भी चिंता की बात नहीं है. आप घर के मंदिर में उत्तर-पूर्व दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित कर लें. मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियों से निजात मिलने लग जाती है और मनुष्य तरक्की करता है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि वहां पर कोई भारी सामान बिल्कुल न रखें.
तिजोरी किस दिशा में रखनी चाहिए?
सनातन धर्म के विद्वानों के अनुसार, अगर आप घर की उत्तर पूर्व दिशा में तिजोरी रखें तो घर में धन की आवक बढ़ जाती है और लिए हुए कर्ज जल्दी-जल्दी खत्म हो जाते हैं. इस दिशा में घर बनाना या जमीन खरीदना भी बहुत शुभ माना जाता है. इससे परिवार पर कुबेर देव की कृपा बरसती है. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि घर के ईशान कोण की दिशा को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. ऐसा न करने पर नकारात्मक ऊर्जा के हावी होने का भी खतरा रहता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)