Vastu For Shop: 'बुलेट ट्रेन' की तरह दौड़ने लगेगी आपकी दुकान! जमकर होगा मुनाफा; किस्मत चमका सकते हैं ये 6 चमत्कारिक वास्तु उपाय
Advertisement
trendingNow12528750

Vastu For Shop: 'बुलेट ट्रेन' की तरह दौड़ने लगेगी आपकी दुकान! जमकर होगा मुनाफा; किस्मत चमका सकते हैं ये 6 चमत्कारिक वास्तु उपाय

Vastu Tips for Shop: अगर भरपूर प्रयास के बावजूद आपकी दुकान नहीं चल पा रही है तो इसके पीछे वास्तु दोष बड़ी वजह हो सकती है. इसे दूर करने के लिए हम आपको 6 उपाय बताने जा रहे हैं. 

 

Vastu For Shop: 'बुलेट ट्रेन'  की तरह दौड़ने लगेगी आपकी दुकान! जमकर होगा मुनाफा; किस्मत चमका सकते हैं ये 6 चमत्कारिक वास्तु उपाय

Vastu Upay for Shop in Hindi: जीवन में हर इंसान की चाहत होती है कि वह जो भी काम करे, उसमें उसे भरपूर सफलता मिले. लेकिन हकीकत में ऐसा कम ही होता है. जिंदगी की तरह कारोबार में भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कभी बिजनेस तेजी से ऊपर उठता है तो कभी गिरता चला जाता है. इस उतार-चढ़ाव के पीछे कई बार वास्तु दोष भी बड़े कारण होते हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसकी वजह समझ नहीं पाते हैं. अगर आप भी दुकान न चलने की ऐसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको इससे उबरने और लाभ कमाने के लिए वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं. 

दुकान के लिए ये दिशा-कोण शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, दुकान के लिए पूर्व दिशा, उत्तर दिशा और ईशान कोण बहुत शुभ माने गए हैं. मान्यता है कि इन दिशाओं की ओर अगर किसी दुकान का मुख खुला होता है तो उसके सफलत होने की संभावना ज्यादा रहती है. वहीं पश्चिम और दक्षिण दिशा में दुकान का प्रवेश द्वार बनवाने से घाटे की आशंका रहती है. 

दुकान में स्थापित कर दें लघु मंदिर

वास्तुविदों के अनुसार, अगर आप चाहते हैं कि आपकी दुकान अच्छी चले और खूब मुनाफा दे तो आप वहां पर एक लघु मंदिर स्थापित करें और रोजाना धूप बत्ती-दीया जलाकर पूजा अर्चना करें. इसके साथ ही दुकान की दीवारों पर शुभ लाभ, रिद्धि-सिद्धि जैसे पावन मांगलिक चिह्न भी बनवाएं.

दुकान में इस जगह न बैठे मालिक 

सनातन धर्म के जानकारों के मुताबिक दुकान के मालिक को गलती से भी दुकान की बीम के नीचे नहीं बैठना चाहिए और न ही वहां पर कैश का काउंटर बनाना चाहिए. ऐसा करने से वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है, जिससे तरक्की रुक जाती है. अगर किसी कारणवश बीम को हटवाना संभव न हो तो वहां पर एक पूजित बांसुरी लटका दें. इससे दुकान चल निकलेगी. 

सामान बेचते वक्त इस ओर रखना चाहिए मुख

अगर सही दाम और अच्छी क्वालिटी की चीजें रखने के बावजूद आपकी दुकान नहीं चल पा रही है तो आप दुकान पर बैठने की अपनी दिशा पर ध्यान जरूर दें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक दुकानदार को हमेशा अपनी दुकान पर इस तरह बैठना चाहिए कि सामान बेचते वक्त उसका मुख उत्तर दिशा में हो. इससे धन का आगमन लगातार बना रहता है. 

दुकान में घाटा दूर करने का उपाय

अगर आपको ऐसा अहसास हो रहा है कि खूब प्रयत्नों के बावजूद आपकी दुकान लगातार घाटे में जा रही है तो आप अपने कैश काउंटर के पास लाल कपड़े में सौंफ बांधकर रख दें. करीब 43 दिनों तक पोटली वहां रखने के बाद उसे किसी मंदिर में चढ़ाए आएं. इसके बाद फिर से ऐसी ही एक पोटली काउंटर के पास रख दें. कहते हैं कि इस उपाय से घाटा होना बंद हो जाता है. 

इस तरह की दुकान कभी न खोलें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप चाहते हैं कि आपकी दुकान आपको भर-भरकर लाभ दे तो आप ऐसी दुकान ढूंढें या बनाएं, जिसका आगे का भाग चौड़ा और पीछे का संकरा हो. ऐसी दुकान बिजनेस के लिहाज से अत्यंत शुभ मानी जाती हैं. चौकोर दुकानें भी कारोबार के लिए अच्छी रहती हैं और खूब मुनाफा देती हैं. लेकिन आगे से संकरी और पीछे से चौड़े आकार वाली दुकान में काम कभी नहीं करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news