Budget 2025: आज भरेगी झोली या गंवाएंगे 'जोड़ा' धन? ग्रहों की चाल दे रहे ये संकेत, जानें आज कैसा रहने वाला है बजट
Advertisement
trendingNow12626398

Budget 2025: आज भरेगी झोली या गंवाएंगे 'जोड़ा' धन? ग्रहों की चाल दे रहे ये संकेत, जानें आज कैसा रहने वाला है बजट

Astrology on Budget 2025 Expectations: आज संसद में देश का आम बजट 2025 पेश हो रहा है. इस बजट में लोगों की झोली भरेगी या जोड़ा धन भी लुट जाएगा, इसके बारे में ग्रहों की चाल ने पहले ही संकेत दे दिया है.

Budget 2025: आज भरेगी झोली या गंवाएंगे 'जोड़ा' धन? ग्रहों की चाल दे रहे ये संकेत, जानें आज कैसा रहने वाला है बजट

Budget 2025 Expectations on Income Tax: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करने वाली हैं. इस बजट से मिडिल क्लास को टैक्स स्लैब में छूट, रोजगार बढ़ाने, महंगाई कम करने समेत कई घोषणाओं की उम्मीद है. हालांकि उनकी ये उम्मीदें कितनी पूरी होंगी और कितनी नहीं, यह तो कुछ देर बाद सामने आ जाएगा. उससे पहले यह जान लेते हैं कि आज ग्रह नक्षत्र किस स्थिति में हैं और पंचांग में क्या खास है, जिसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है.आइए जानते हैं आज 1 फरवरी 2025 के पंचांग क्या कह रहा है. 

शुभ तिथि पर सफल होते हैं सारे फैसले

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, आज माघ माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया-चतुर्थी तिथि का योग है. मान्यता है कि शुक्ल पक्ष में जो भी फैसले लिए जाते हैं, उसका सकारात्मक प्रभाव जीवन पर पड़ता है. आज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि भी है, जो भगवान गणेश को समर्पित मानी जाती है. गणेशजी शुभ-लाभ और रिद्धि-सिद्धि देने वाले देवता हैं और मां लक्ष्मी के मानस पुत्र हैं. इसीलिए इस चतुर्थी तिथि पर मां लक्ष्मी के साथ भगवान गणेश की कृपा भी लगातार बरसती है. 

कई बड़ी घोषणाएं होनी संभव

आज शनिवार है, जिन्हें शनि देव से जुड़ा दिन माना जाता है. वे संतुलन, अनुशासन, दृढता और न्याय के प्रतीक माने जाते हैं. इसका असर आज के बजट में दिखाई दे सकता है. आज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र भी बन रहा है, जिसके स्वामी देव गुरू बृहस्पति हैं. वे शुभ लाभ देने वाले ग्रह हैं. इसलिए आज लोगों के कल्याण के लिए कई बड़ी घोषणाएं होने के आसार भी हैं. 

ये अशुभ योग न बिगाड़ दे जायका

ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, आज शुभ नक्षत्रों के साथ एक अशुभ योग भी बन रहा है. इसका नाम परिघ योग है, जिसे शुभ कार्यों को विफल करने वाला माना जाता है. इस योग में मानसिक तनाव और निराशा की स्थिति ज्यादा बनती है, इसलिए इस योग के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने से बचा जाता है. यह योग आज दोपहर 12.25 बजे खत्म हो जाएगा. 

हैरान करने वाली घोषणा संभव

आज चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं और बृहस्पति वृषभ राशि में विराजमान है. इसे वित्तीय सुधारों, बैंकिंग और शिक्षा के लिए बेहतर माना जाता है छाया ग्रह राहु मीन राशि में बैठा है, जो बजट में किसी हैरान करने वाली घोषणा का संकेत दे रहा है. वहीं शनि देव कुंभ राशि में मौजूद हैं, जो इस बात का इशारा है कि लंबे समय तक लोगों के जीवन पर प्रभाव डालने कोई नीति या योजना का ऐलान हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news