Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने कई महत्वपूर्ण पु्स्तकों की रचना की है. जिसमें से नीति शास्त्र बहुत ही प्रसिद्ध और लोगों के बीच लोकप्रिय माना जाता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक तीन तरह के लोग को धरती पर स्वर्ग जैसा सुख मिलता है
Trending Photos
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां आज भी कई मामलों में प्रासंगिक मानी जाती है. साधारण से साधारण व्यक्ति भी चाणक्य की नीतियों का पालन कर अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं. इतिहास की माने तो अखंड भारत के निर्माण में भी चाणक्य की भूमिका बहुत थी. इतिहासकारों की बातों को माना जाए तो मौर्य साम्राज्य चाणक्य की नीतियों के कारण ही बहुत समय तक मगध पर राज किया था.
धरती पर स्वर्ग जैसा सुख
आचार्य चाणक्य ने कई महत्वपूर्ण पु्स्तकों की रचना की है. जिसमें से नीति शास्त्र बहुत ही प्रसिद्ध और लोगों के बीच लोकप्रिय माना जाता है. आचार्य चाणक्य के मुताबिक तीन तरह के लोग को धरती पर स्वर्ग जैसा सुख मिलता है. वैसे लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. तो आइए जानें हैं ऐसे व्यक्ति के बारे में.
ऐसे पिता होते हैं भाग्यशाली
आचार्य चाणक्य के मुताबिक जो पुत्र अपने पिता की आज्ञा मानता है वह पिता बहुत ही भाग्शाली होता है. ऐसे पिता के लिए कहा जाता हे कि उनके लिए पृथ्वी पर ही स्वर्ग है. इसके अलावा जिस भी पति को आज्ञाकारी पत्नी मिलती है उस पति के लिए भी पृथ्वी ही स्वर्ग समान हो जाता है.
ऐसे पति के लिए पृथ्वी ही है स्वर्ग
जिस पति को बात मानने वाली पत्नी मिल जाती है तो ऐसे लोग बड़े किस्मत वाले होते हैं. क्योंकि पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहने के कारण घर में शांति बनी रहती है. वहीं ईश्वर की ओर से मिले हुए धन में जो व्यक्ति संतुष्ट रहता है उसके लिए पृथ्वी ही स्वर्ग के बराबर हो जाता है. ऐसे लोगों को जीवन में कभी भी दुखों का सामना नहीं करना पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)