Chandra Grahan 2023: भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जीवन को नर्क बना देगा साल का पहला चंद्रग्रहण!
Advertisement
trendingNow11673778

Chandra Grahan 2023: भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जीवन को नर्क बना देगा साल का पहला चंद्रग्रहण!

Chandra Grahan 2023 Sutak Kaal: आपको बता दें कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई 2023 को लगने वाला है. इस चंद्र ग्रहण में जातकों को कई सावधानियां बरतनी हैं, वरना जिंदगी की खुशहाली खत्म होने में देर नहीं लगेगी.

Trending Photos

फाइल फोटो

Chandra Grahan Kab Lagega: हर एक राशि के जातकों पर ग्रहों का प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिलता है. आपको बता दें कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण 5 मई को लगने जा रहा है. इस दौरान आपको कई सावधानियां बरतनी हैं, वरना जीवन मुश्किलों के रास्ते पर बढ़ने लगेगा और घर-परिवार की खुशहाली कहीं लापता हो जाएगी. हालांकि इस बार का चंद्र ग्रहण एक उपच्छाया है और यह भारत से नहीं देखा जा सकता है, फिर भी इसका असर सभी जातकों पर समान रूप से देखने को मिलेगा.

चंद्र ग्रहण के दौरान संभल कर रहें

शास्त्रों के जानकारों ने कहा है कि इस साल चंद्र ग्रहण पर लोगों को संभल कर रहने की जरूरत है. खासकर ऐसी महिलाओं को जो गर्भवती हैं. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना है और ग्रहण के वक्त आपको भोजन भी नहीं करना है. ग्रहण काल में पूजा पाठ से दूर रहना है. इसके अलावा सब्जी काटने वाले चाकू-छुरी जैसे औजारों का इस्तेमाल नहीं करना है.

इन कामों को करने से बचें

शास्त्रों के जानकारों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के समय क्रोध करने से बचना है. अगर आपने ग्रहण काल में किसी पर गुस्सा किया तो आने वाले 15 दिन आप पर भारी मुसीबत की तरह टूट पड़ेंगे. ग्रहण के वक्त भूलकर भी किसी सुनसान जमीन या कब्रिस्तान की तरफ न जाएं, वरना जिंदगी की खुशहाली हमेशा के लिए दूर चली जाएगी. ग्रहण की दशा में पति-पत्नी को शारीरिक संबंध बनाने से दूर रहना है. वरना जीवन में आई खुशी तहस-नहस हो जाएगी.

क्या होगी ग्रहण की अवधि

ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि इस साल का पहला चंद्र ग्रहण जो 5 मई को लगने वाला है. वह रात 8 बजकर 44 मिनट से मध्यरात्रि के बाद 1 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. ग्रहण के दिन जातकों को गंगा स्नान करना है और गरीबों में दान करना है. ग्रहण खत्म होने के बाद घर का शुद्धिकरण करें और जरूरतमंदों को कपड़ों का दान करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अपनी निःशुल्क कुंडली पाने के लिए यहाँ तुरंत क्लिक करें

Trending news