lakshmana plant benefit In Hindi: नकारात्मकता को पौधे घर से दूर करते हैं. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर में हर ओर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं. ये पौधे घर में समृद्धि लाते हैं. मन की शांति का भी कारक बनते हैं.
Trending Photos
Goddess Lakshmi Favourite Flowers: हरे-भरे पौधे घर की नकारात्मकता को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जी हां कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं और समृद्धि लाते हैं. घर में पौधा लगाना हर तरह से शुभ माना गया है. पौधे मन की शांति के भी कारक होते हैं. धन-संपत्ति को भी पौधे बढ़ाते हैं.
लक्ष्मणा पौधे के अनेक फायदे
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पेड़-पैधे में कोई न कोई दैवीय शक्ति जरूर होती है. जिसका असर घर को सही दिशा में लेकर जाता है. ऐसा ही एक पौधा है जो देवी लक्ष्मी को अति प्रिय है. इस पौधे का नाम है लक्ष्मणा जिसे घर में लगाने के अनेक फायदे होते हैं. इस पौधे को अगर घर में लगाए तो इसके क्या क्या लाभ हो सकते हैं, आइए इस बारे में विस्तार से जानें.
लक्ष्मणा पौधे का मां लक्ष्मी से सीधा संबंध
धार्मिक मान्यता है कि लक्ष्मणा पौधे का सीधा संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है. इस पौधे को अगर घर में लगाया जाए तो धन की प्राप्ति होती है. लक्ष्मी मां को यह पौधा अति प्रिय है. घर में इस पौधे को लगाने से घर में समृद्धि और धन का आगमन होता है. परिवार के हर सदस्य की आय में वृद्धि होती है.
धन की आवक में होती है वृद्धि
यही नहीं, लक्ष्मणा पौधे को लेकर यह भी मान्यता है कि इसके गर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश नहीं हो पता और घर का वास्तु दोष दूर होता है. घर में इस पौधे को लगाने से धन की आवक और मां लक्ष्मी वास बना रहता है. घर में खुशहाली के साथ-साथ शांत और अच्छा माहौल रहता है. यह पौधा सौभाग्य लाने का भी कारक है.
घर में कहां लगाएं लक्ष्मणा का पौधा?
मान्यता है कि अगर उत्तर दिशा में लक्ष्मणा का पौधा लगाए तो इसके अच्छे प्रभाव देखे जा सकते हैं. उत्तर दिशा को धन का कारक माना गया है. घर में लक्ष्मणा का पौधा पूर्व-उत्तर की दिशा में लगाएं, उत्तम फल प्राप्त होंगे. बालकनी में बड़े गमले में इसे लगाने के फायदे दिख सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: रद्दी अखबार खा जाएंगे घर का सारा धन, वास्तु खराब होने से पहले तुरंत घर से बाहर फेंक दें ये 4 चीजें
और पढ़ें- Vastu Tips: पीतल का कछुआ पैसों से भर देगा तिजोरी, घर के इस दिशा में दें स्थान, बरसेगा अथाह धन