Hanuman Ji Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान मंत्र का है विशेष महत्व, नाम जपने से ही दूर हो जाते हैं सभी कष्ट
Advertisement
trendingNow11226987

Hanuman Ji Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान मंत्र का है विशेष महत्व, नाम जपने से ही दूर हो जाते हैं सभी कष्ट

Chant Hanuman Ji Mantra: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा-पाठ और व्रत आदि की परंपरा है. इस दिन बजरंगबली के कुछ उपाय करने और व्रत आदि करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. साथ ही, वे भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं. 

 

फाइल फोटो

Hanuman Ji Mantra Jaap: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ हनुमान चालीसा और हनुमान जी के मंत्रों के जाप का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन हनुमान जी के जाप से ही व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है. मान्यता है कि हनुमान जी भक्तों की सच्ची भक्ति और श्रद्धा से ही प्रसन्न हो जाते हैं. आज हम यहां आपको हनुमान जी के कुछ ऐसे मंत्र बताने जा रहे हैं, जिनका नियमित रूप से जाप करने से भक्तों की बड़ी से बड़ी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं. 

 

ज्योतिष शास्त्र में हर मंत्र का अपना महत्व, हर मनोकामना के लिए अलग मंत्र बताया गया है. इन मंत्रों का नियमित जाप व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण करता है. साथ ही, भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. 

हनुमान जी के मंत्र

 

ये भी पढ़ें- Ashadha 2022: आषाढ़ में ये 5 कार्यों को करने से होती है मोक्ष की प्राप्ति, जान लेंगे तो आज से ही नियम में कर लेंगे शामिल!
 

रोजगार या नौकरी की समस्या के लिए 

।। ॐ पिंगाक्षाय नमः।।

मान-सम्मान और यश की प्राप्ति के लिए
।। ॐ व्यापकाय नमः।।

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए 
ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

असाध्य रोगों के लिए
'ॐ नमो भगवते आंजनेयाय महाबलाय स्वाहा।।

 

ये भी पढ़ें- Love Marriage Line: 'Love Life' के बारे में बताती हैं हाथों की ये रेखाएं, जानें लाइफ में सच्चा प्यार मिलेगा या नहीं?

 

इच्छापूर्ति के लिए
और मनोरथ जो कोई लावै।
सोई अमित जीवन फल पावै।।

सर्व सुख-शांति के लिए 
'ॐ नमो भगवते हनुमते नम:।।

समस्याओं से मुक्ति के लिए
ॐ तेजसे नम:।।
ॐ प्रसन्नात्मने नम:।।
ॐ शूराय नम:।।
ॐ शान्ताय नम:।।
ॐ मारुतात्मजाय नमः।।
ॐ हं हनुमते नम:।।

कठिन कार्यों की सफलता के लिए
दुर्गम काज जगत के जेते।
सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।।  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

 

Trending news