डबल फायदा देगा इंदिरा एकादशी का व्रत-पूजा, जान लें खास तरीका
Advertisement
trendingNow12448557

डबल फायदा देगा इंदिरा एकादशी का व्रत-पूजा, जान लें खास तरीका

Pitru Paksha Ekadashi 2024 : पितृ पक्ष की एकादशी को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्‍णु की पूजा करने के साथ-साथ पितरों के लिए एकादशी श्राद्ध किया जाता है. 

डबल फायदा देगा इंदिरा एकादशी का व्रत-पूजा, जान लें खास तरीका

Indira Ekadashi 2024 : भगवान श्रीहरि विष्‍णु एकादशी तिथि के स्‍वामी हैं. साल की सभी 24 एकादशी भगवान विष्‍णु को समर्पित हैं. सितंबर के आखिर में इंदिरा एकादशी पड़ रही है. अश्विन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी कहते हैं. इस एकादशी को विशेष माना गया है क्‍योंकि यह पितृ पक्ष में पड़ती है. इस तरह इंदिरा एकादशी के दिन भगवान विष्‍णु की पूजा तो की ही जाती है. साथ ही पितरों के निमित्‍त श्राद्ध भी किया जाता है. इस तरह यह व्रत भगवान विष्‍णु और पूर्वजों दोनों का आशीर्वाद दिलाता है. इस साल इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024, शनिवार को रखा जाएगा. इस दिन इंदिरा एकादशी व्रत रखें, विधि-विधान से पूजा करें और उपाय भी करें. 

यह भी पढ़ें: मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का अक्‍टूबर का मासिक राशिफल

अपार सुख-समृद्धि दिलाएंगे ये उपाय 

- इंदिरा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं. इसके बाद पीपल के पेड़ की 11 बार परिक्रमा करें. दरअसल, पीपल के पेड़ में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना गया है. एकादशी के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करना तीनों देवताओं की विशेष कृपा दिलाता है. साथ ही पितर भी प्रसन्‍न होते हैं. 

- इंदिरा एकादशी के दिन विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र पढ़ें. पूरे भक्ति-भाव से किया गया यह पाठ हर मनोकामना पूरी कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: फायदा होगा या नुकसान? पढ़ें मेष से मीन राशि तक सभी 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल

- इंदिरा एकादशी के दिन 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का कम-से-कम 108 बार जाप करें. इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी. साथ ही आपको कामों में सफलता मिलेगी. 

- पितृ पक्ष में पड़ने वाली इस एकादशी के दिन गरीब-जरूरतमंदों को घी, दूध, दही, चावल आदि का दान करें. गरीबों को भोजन भी करवा सकते हैं या सामर्थ्‍यनुसार धन दें. इससे पितृ प्रसन्‍न होते हैं.  

यह भी पढ़ें: मनी प्‍लांट लगाने के फायदे तो सब जानते हैं पर क्‍या नुकसान पता है? सड़क पर ला देता है!

- इंदिरा एकादशी के दिन दक्षिण दिशा में पितरों के निमित्त दीपक जलाएं. साथ ही काले कपड़े में एक मुट्ठी दाल काले तिल बांधकर घर की दक्षिण दिशा में रख दें. अगले दिन ये तिल गाय को खिला दें. इससे पितृ दोष दूर होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news