Shri Krishna Janmashtami Celebrations 2023: मध्यरात्रि में जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, पूरा देश खुशियों में डूब गया. देशभर के मंदिरों में शंख और घंटे-घड़ियाल बजाए गए.
Trending Photos
Lord Shri Krishna Birth Celebrations in Across Country: भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव देशभर में गुरुवार शाम को धूमधाम से मनाया गया. रात के ठीक 12 बजते ही कान्हा के जन्म लेते ही मंदिरों में घंटे-घड़ियाल और शंख बज उठे. लोगों ने एक दूसरे को कान्हा के जन्म की बधाई दी और मिठाई बांटी. इस दौरान मंदिरों में महिलाओं में कन्हैया के जन्म से जुड़े गीत गाए. मंदिरों में श्रद्धालुओं को कान्हा का प्रसाद भी बांटा गया. इस दौरान मंदिरों में लगाई गई झांकियां सबका मन मोह रही थी.
नए कपड़े पहनकर मंदिरों के दर्शन
मंदिरों में बजने लगी घंटियां
सीएम योगी ने ऐसे मनाई जन्माष्टमी
रोशनी से जगमगाया कनॉट प्लेस
जन्माष्टमी पर दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस को लाइट से सजाया गया था. पालिका बाजार के ऊपर चरखा संग्रहालय भी लाइटों से जगमग कर रहा था. कनॉट प्लेस की तमाम दुकानों को भी लाइटों से सजाया गया था. लोग बड़ी मात्रा में मंदिरों (Janmashtami Celebrations 2023) के दर्शन करने और कनॉट प्लेस में घूमने के लिए पहुंचे हुए थे. सीएम अरविंद केजरीवाल कान्हा जी के दर्शन करने के लिए ईस्ट कैलाश के इस्कॉन मंदिर में पहुंचे.