LIVE: देशभर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन को मनाया जा रहा है. इस पर्व की धूम उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक है. उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन में जन्माष्टमी की विशेष पूजा देखने को मिलेगी. कान्हा के जन्म को लेकर कहां क्या खास हो रहा है, इसे जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें..
Trending Photos
Shri Krishna Janmashtami: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. मथुरा-वृंदावन में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव विशेष तरीके से मनाया जा रहा है. यहां के प्रमुख मंदिरों में 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे कान्हा का जन्म होगा. इस मौके पर गली-गली हरे कृष्णा हरे कृष्णा से गूंज रही है. असल में इस साल जन्माष्टमी 2 दिन मनाई जा रही है. 6 सितंबर और 7 सितंबर इस तरह से व्रत का पारण भी दो दिन किया जाएगा, 7 सितंबर और 8 सितंबर के दिन व्रत का पारण कर सकते हैं. इस पर्व की धूम उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक है. कान्हा के जन्म को लेकर कहां क्या खास हो रहा है, इसे जानने के लिए लगातार अपडेट पाने के लिए जुड़े रहें.