Lord Shri Ram 14 Year Exile Reason: माता कैकेयी ने श्रीराम के लिए 14 वर्ष का ही क्यों मांगा था वनवास? ये थी बड़ी वजह
Advertisement
trendingNow11203881

Lord Shri Ram 14 Year Exile Reason: माता कैकेयी ने श्रीराम के लिए 14 वर्ष का ही क्यों मांगा था वनवास? ये थी बड़ी वजह

Lord Shri Ram 14 Year Exile Reason: क्या आपने कभी सोचा है कि माता कैकेयी ने श्रीराम के लिए 14 साल का ही वनवास क्यों मांगा था. वे चाहती तो इससे कम या ज्यादा वर्षों का भी वनवास मांग सकती थी लेकिन उन्होंने 14 साल पर ही क्यों जोर दिया.

Trending Photos

Lord Shri Ram 14 Year Exile Reason: माता कैकेयी ने श्रीराम के लिए 14 वर्ष का ही क्यों मांगा था वनवास? ये थी बड़ी वजह

Lord Shri Ram 14 Year Exile Reason: भगवान श्रीराम से जुड़ी रामायण और रामलीला के बारे में तो सभी लोग जानते हैं. उनके 14 साल के वनवास के बारे में भी सभी परिचित होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि माता कैकेयी ने उनके लिए 14 साल का ही वनवास क्यों मांगा था. उनके लिए 8, 10,11 या 12 साल के वनवास की मांग क्यों नहीं की थी. आज हम आपको इसका रहस्य बताते हैं.

सतयुग में जन्मे थे प्रभु श्रीराम

दरअसल भगवान श्रीराम (Lord Shri Ram) के जन्म के समय सतयुग चल रहा था. उस दौरान प्रशासन से जुड़ा एक नियम प्रचलित था कि अगर कोई राजा अपनी गद्दी को 14 साल तक छोड़ देता है तो वह राजा बनने का अधिकार खो देता है. माता कैकेयी इस नियम को भली-भांति जानती थी. इसलिए दासी मंथरा के भड़काने पर वे उसके बहकावे में आ गईं. अपने पुत्र भरत को अयोध्या का राजा बनवाने के लिए उन्होंने राजा दशरथ से वरदान मांगा कि राम को 14 वर्ष का वनवास और भरत को राजगद्दी दे दी जाए. 

माता कैकेयी ने मांगा 14 वर्ष का वनवास

इन दोनों वर को मांगने के पीछे कैकेयी का मंतव्य ये था कि श्रीराम (Lord Shri Ram) जब 14 साल के लिए वनवास चले जाएंगे तो प्रशासनिक नियमों के हिसाब से उनका राजगद्दी से अधिकार हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा और उनका पुत्र भरत हमेशा के लिए अयोध्या के नरेश बन जाएंगे. हालांकि उनकी यह मुराद पूरी नहीं हो पाई. अपनी माता के दोनों वरों और भाई श्री राम के वनवास का पता चलने के बाद भरत काफी नाराज हुए. उन्होंने कभी भी राजगद्दी पर न बैठने की शपथ ली और श्रीराम की खड़ाऊ रखकर शासन किया. जब श्रीराम वनवास से लौटे तो उन्होंने खुशी-खुशी राजगद्दी उन्हें सौंप दी. 

ये भी पढ़ें- Significance of Bell in Temple: मंदिरों में जाकर घंटी जरूर क्यों बजाते हैं लोग? पीछे छिपा है ये गहरा विज्ञान

दुर्योधन ने पांडवों के लिए 13 वर्ष का वनवास मांगा

यह तो रही सतयुग की बात. अब आपको द्वापर युग यानी महाभारत काल के बारे में बताते हैं. क्या आप जानते हैं कि शतरंज में हारने पर दुर्योधन (Duryodhana) ने पांडवों के लिए 12 वर्ष के वनवास और 1 वर्ष के अज्ञातवास की शर्त क्यों रखी थी. दरअसल द्वापर युग में नियम था कि अगर कोई राजा 13 साल तक अपनी राजगद्दी छोड़ देता है तो राजसिंहासन से उसका अधिकार हमेशा के लिए खत्म हो जाता है. शकुनि इस नियम को भली भांति जानता था. इसलिए उसके कहने पर दुर्योधन ने पांडवों के शतरंज के हारने पर उन्हें 13 साल के लिए राज्य से बाहर वनवास में जाने की शर्त रखी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news