Laxmi Ji Ki Aarti: घर में रोजाना करें मां लक्ष्मी जी की आरती, बनी रहेगी सुख-समृद्धि, पढ़िए पूरी आरती
Advertisement
trendingNow11976084

Laxmi Ji Ki Aarti: घर में रोजाना करें मां लक्ष्मी जी की आरती, बनी रहेगी सुख-समृद्धि, पढ़िए पूरी आरती

Lakshmi Maa: माता लक्ष्मी धन-धान्य की देवी हैं इसलिए दीवाली के खास मौके पर मां लक्ष्मी की आरती का विशेष महत्व है. दीवाली के महापर्व पर मां लक्ष्मी की पूजा और आरती से मां अति प्रसन्न होती हैं और घर सुख-समृद्धि और धन-धान्य से भरपूर रहता है. 

Laxmi Ji Ki Aarti: घर में रोजाना करें मां लक्ष्मी जी की आरती, बनी रहेगी सुख-समृद्धि, पढ़िए पूरी आरती

Mata lakshmi aarti: मां लक्ष्मी धन की देवी हैं. इसलिए मां लक्ष्मी की पूजा करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है जिससे घर धन-धान्य से भरा रहता है. ऐसी मान्यता है कि दीवाली के त्योहार पर मां लक्ष्मी जी की आरती अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आप पर प्रसन्न होती हैं और अपार कृपा बरसाती हैं. इससे घर में सुख समृद्धि का वास होता है और धन-धान्य की कोई कमी नहीं रहती है.

मां लक्ष्मी जी की आरती

ओम जय लक्ष्मी अम्बे, माया जय आनंद कंडे।
सत् चित नित्य स्वरूपा, सुरा नर मुनि सोहे।।

ओम जय स्वर्ण-सदृश शरीर, दिव्य वस्त्रधारी राजा।
माया श्री पीठे सुरपूजित, कमलासन सजे।

ओम जय तुम जगत जननी विश्वम्भर रूपा हो।
माया कष्ट दरिद्र विनाश, सौभाग्य सहित।

ओम जय नाना भूषण भजत, रजत सुखकारी।
माया कानन कुण्डल सोहत, श्री विष्णु प्यारी।

ओम जय उमा तुम, इन्द्राणी तुम सबकी रानी।
माया पद्म शंख कर धारी, भुक्ति, मुक्ति दायी।
ओम जय दुःख हरति सुख करती, भक्तन हितकारी। माया जय आनंद कंडे।।

मनोवांछित फल पावै, सेवा नर नारि।
ओम जय अमल कमल घृत माता, जगत् को पतित करने वाली।
माया विश्व चराचर तुम ही, तुम विश्वम्भर दायी।
ओम जय कंचन थल विराजत, शुभ्रा कपूर बाती। माया।
आरती नित-दिन गाकर, जन-जन का मन मंगल करती है॥ ओम जय...

कैसे करें मां की पूजा

अगर आप रोजाना घर में साफ-सफाई और स्नानादि के बाद साफ चित्त और प्रेम से माता लक्ष्मी का पूजन, आरती और भोग लगाते हैं तो इससे आपके घर में मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर हमेशा के लिए वास करती हैं. इससे उस में कभी भी धन की कमी नहीं रहती हैं और तिजोरी हमेशा धन-धान्य और वैभव से भरी रहती है. ऐसा घर हमेशा खुशहाली से भरपूर और सफलता की ऊंचाइयों को छूता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news