Mahabharat Story: महाभारत के वह 10 योद्धा जिनकी नहीं हुई थी युद्ध में मौत, यहां जानें सभी के नाम
Advertisement
trendingNow12529262

Mahabharat Story: महाभारत के वह 10 योद्धा जिनकी नहीं हुई थी युद्ध में मौत, यहां जानें सभी के नाम

Mahabharat Story: महाभारत के युद्ध में न जानें कितनी महिलाओं के मांग का सिंदूर धुल गया. हालांकि इस युद्ध में शामिल हुए योद्धाओं में कुल 10 लोग जिंदा बच गए थे. तो क्या आपको पता है उन सभी का नाम. अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं.

Mahabharat Story: महाभारत के वह 10 योद्धा जिनकी नहीं हुई थी युद्ध में मौत, यहां जानें सभी के नाम

Mahabharat Story: महाभारत काल में कौरव और पांडवों के बीच भीषण युद्ध से कौन परिचित नहीं है. यह युद्ध इतना भीषण हुआ था कि आज भी लोग इसके बारे में चर्चा करते हैं. कुछ लोग इसे धर्म युद्ध कहते हैं तो कुछ लोग इसे बेईमानी पर ईमानदारी की जीत बताते हैं. इस युद्ध में लाखों योद्धा दोनों ओर से मारे गए. इस युद्ध में न जानें कितनी महिलाओं के मांग का सिंदूर धुल गया. हालांकि इस युद्ध में शामिल हुए योद्धाओं में कुल 10 लोग जिंदा बच गए थे. तो क्या आपको पता है उन सभी का नाम. अगर नहीं तो आज हम आपको बता रहे हैं.

ये 10 योद्धा बच गए थे जिंदा

कौन-कौन 10 योद्धा बच गए थे आज हम आपको उनके बारे में बताते हैं. तो सबसे पहले हैं पांचों पांडव. जिन्होंने कौरवों के साथ युद्ध तो किया लेकिन सभी पांचों पांडव जिंदा बच गए. इसके अलावा सात्यकि, अश्वथामा, कृत वर्मा कृपाचार्य और मैं यानि कि खुद कृष्ण. ये 10 योद्धा जो कि महाभारत के युद्ध में भाग लेने के बाद भी जिंदा बच गए थे.

श्री कृष्ण ने बताई थी कहानी

दरअसल, ये बातें श्री कृष्ण ने खुद अपने मुंह से बताई थी. बीआर चोपड़ा कृत महाभारत में देखें तो ऋषि भार्गव उत्तंग जब कृष्ण से मिलने पहुंचे तो उन्होंने महाभारत के युद्ध के बारे में श्री कृष्ण से जानना चाहा. तब उन्होंने इस बात की जानकारी ऋषि भार्गव उत्तंग को दी. जिसके बाद ऋषि भार्गव उत्तंग गुस्सा होकर श्रीकृष्ण को श्राप दे दिया.

यहां जानें श्रीकृष्ण ने क्या कहा था

हालांकि, जब ऋषि भार्गव उत्तंग ने कृष्ण से इस बारे में पूछा कि आप चाहते तो युद्ध रुक सकता था तब श्री कृष्ण ने कहा कि मैंने अधर्म पर धर्म को जितने और पाप को खत्म करन के लिए यह सब होने दिया. श्री कृष्ण ने कहा कि कौरवों द्वारा किए गए अनुचित कार्य की सजा उन्हें देने के लिए इस युद्ध को होने से नहीं रोका गया.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news