Trending Photos
Sun Transit In Cancer 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 30 दिन का समय लगता है. हर माह सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. 16 जुलाई को एक बार फिर सूर्य अपनी राशि परिवर्तन करते हुए कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. और 17 अगस्त तक यहीं पर विराजमान रहेंगे. सूर्य के इस राशि परिर्वतन का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलता है. लेकिन कुछ राशियों पर इसका प्रभाव शुभ और कुछ पर अशुभ पड़ता है.
ज्योतिष के अनुसार सूर्य का ये राशि परिवर्तन 3 राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी होने वाला है. इन जातकों के लिए ये माह सुनहरे दिनों से कम नहीं है. इनकी किस्मत सूर्य की तरह चमकेगी. इन राशियों के जातकों पर सूर्य देव पूरे एक माह तक मेहरबान रहेंगे. आइए जानते हैं ये माह इन राशियों के लिए कितना लाभकारी होने वाला है.
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ऐसे में मेष राशि के जातकों के लिए य गोचर बेहद शुभ फलदायी साबित होने वाला है.नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में पदोन्नति और इक्रीमेंट मिल सकता है. प्रमोशन हो सकता है. इतना ही नहीं, किसी नई जॉब का ऑफर भी मिल सकता है. बिजनेस आदि में कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं और ये लाभप्रद रहेगी.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए भी ये समय बहुत शुभ रहेगा.अगर आप काफी समय से जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो सूर्य गोचर के दौरान अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिल सकती है. वहीं, नौकरी कर रहे लोगों को इस अवधि में नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. व्यापार से संबंधित यात्रा में लाभ होने की पूरी संभावना है.
मिथुन राशि- ज्योतिष अनुसार मिथुन राशि के जातकों की किस्मत भी सूर्य की तरह चमकती नजर आएगी. सूर्य का राशि परिवर्तन शुभ समय लेकर आने वाला है. इस दौरान जातकों को बड़ा लाभ होने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को इस अवधि में प्रमोशन या वेतन में वृद्धि की संभावना है. धन लाभ होगा. लंबे समय से अटका पैसा वापस मिल सकता है. निवेश की सोच रहे लोगों को लाभ होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर