Surya Grahan on Somvati Amavasya: सोमवती अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया पड़ने वाला है इसलिए ये खास मानी जा रही है. साल का पहला सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण की तरह भारत में नहीं दिखेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं की सूर्य ग्रहण के साय में सोमवती अमावस्या का दान-स्नान कब और कैसे किया जाएगा.
Trending Photos
Somvati Amavasya 2024: हिन्दू धर्म में अमावस्या तिथि काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. पंचांग के अनुसार अभी चैत्र महीना चल रहा है और इस माह की अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस साल की सोमवती अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया पड़ने वाला है इसलिए ये खास मानी जा रही है. साल का पहला सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण की तरह भारत में नहीं दिखेगा. हम आपको बताने जा रहे हैं की सूर्य ग्रहण के साय में सोमवती अमावस्या का दान-स्नान कब और कैसे किया जाएगा.
कब से है अमावस्या तिथि?
वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र महीने की अमावस्या तिथि की शुरुआत 8 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन रात 11 बजकर 50 मिनट पर होगी. ऐसे में 8 अप्रैल को सोमवती अमावस्या मनाई जाएगी.
सूर्य ग्रहण की अवधि
साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल को रात 9 बजकर 10 मिनट पर लगेगा और 9 अप्रैल को सुबह 2 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण के 12 घंटे पहल ही सूतककाल लग जाता है. लेकिन ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इस कारण से सूतक काल समेत कोई भी नियम लागू नहीं होगा.
सोमवती अमावस्या और सूर्य ग्रहण
8 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इस कारण से सोमवती अमावस्या का स्नान-दान आप शुभ मुहूर्त में कर सकते हैं. स्नान-दान का मुहूर्त सुबह 4 बजकर 32 मिनट से लेकर सुबह 05 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. वहीं, पूजा करने का शुभ समय सुबह 9 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 48 मिनट तक रहेगा.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2024 Wishes: 'हो जाओ तैयार, मां अम्बे आने वाली हैं...' इन मैसेज से अपने करीबियों को दें शुभकामनाएं
पवित्र नदियों में स्नान
सोमवती अमावस्या पर पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ माना जाता है. अगर आप किसी पवित्र नदी में नहीं जा सकते हैं तो घर पर ही गंगाजल का प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा सूर्योदय से पहले स्नान करना अच्छा माना जाता है और भगवान विष्णु की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है.
करें इन चीजों का दान
सोमवती अमावस्या पर अन्न, दूध, फल, चावल, तिल और आवंले का दान करने से पुण्य बढ़ते हैं और पूर्व में किए हुए पाप नष्ट होते हैं. आप जरूरतमंदों को खाना और वस्त्र दान भी कर सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)