Vaishakh Purnima 2023: इस बार वैशाख पूर्णिमा पर 130 साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस संयोग के चलते शुभ मुहूर्त में पूजा, उपाय करना बहुत लाभ देगा.
Trending Photos
Vaishakh Purnima 2023 Date: धर्म-शास्त्रों में वैशाख पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इसी दिन बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है. इस बार वैशाख पूर्णिमा 5 मई, शुक्रवार को मनाई जाएगी. वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान पुण्य करना बहुत लाभ देता है. इस बार की वैशाख पूर्णिमा तो विशेष तौर पर खास है क्योंकि 130 साल बाद इस दिन एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. दरअसल, इस बार वैशाख पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लग रहा है. ऐसा 130 साल बाद हो रहा है. साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लगना इस दिन के महत्व को बढ़ रहा है.
वैशाख पूर्णिमा 2023 तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के मुताबिक वैशाख पूर्णिमा तिथि 4 मई को रात 11 बजकर 35 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन 5 मई को रात 11 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन पूर्णिमा तिथि चंद्रोदय से मानी जाती है इसलिए 5 मई को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी. वैशाख पूर्णिमा को चंद्रोदय शाम 05 बजकर 58 मिनट पर होगा. इस शाम चंद्रमा को अर्घ्य दे सकते हैं. वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करना बहुत लाभ देता है. इसलिए वैशाख पूर्णिमा के दिन लोग पवित्र नदी में स्नान करते हैं. स्नान के लिए शुभ मुहूर्त 5 मई की सुबह 4 बजकर 11 मिनट से शुरू होकर 4 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. 5 मई की रात को ही करीब 8 बजे से चंद्र ग्रहण शुरू होगा, जो देर रात 1 बजे तक चलेगा.
...इसलिए वैशाख पूर्णिमा है महत्वपूर्ण
वैशाख पूर्णिमा का धर्म-शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. वैशाख पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान करना बहुत पुण्य देता है. इसके अलावा इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करना चाहिए. साथ ही इस दिन भगवान बुद्ध की पूजा करना चाहिए. पीपल के पेड़ की पूजा करना चाहिए. साथ ही पीपल के पेड़ के नीचे देसी घी के 5 दीपक जलाएं. ऐसा करना आपकी मनोकामनाएं पूरी करेगा. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ाएगा.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)