Vastu Tips: आज हम आपको घर में रखी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको वास्तु के मुताबिक रखना चाहिए वरना परेशानियां आ सकती हैं.
Trending Photos
Vastu Shastra: लोग अपने जीवन में कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लग पाती है. इसी के साथ कभी-कभी पैसा कमाने में तो सफल होते हैं लेकिन कमाया हुआ धन घर में टिक नहीं पाता. इसके अलावा घर में लड़ाई-झगड़े भी अक्सर होते रहते हैं. इसके पीछे का बड़ा कारण वास्तु दोष हो सकता है. आज हम आपको घर में रखी कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको वास्तु के मुताबिक रखना चाहिए वरना परेशानियां आ सकती हैं.
पहनने वाले कपड़े
फटे हुए कपड़े दुर्भाग्य को आमंत्रित करते हैं. कपड़ों में छेद या फटे पुराने कपड़े दुर्भाग्य वर्धक होते हैं. फटे हुए कपड़ों को हमेशा पहनने से बचना चाहिए और घर से बाहर निकाल देना चाहिए. हमेशा धुले हुए साफ सुथरे कपड़े ही पहनें. इससे सौभाग्य में वृद्धि होती है. साफ कपड़े उत्तर या पूर्व दिशा में रखना सबसे अच्छा माना जाता है. धोने वाले कपड़ों को हमेशा दक्षिण और पश्चिम के कोने में रखना चाहिए.
फ्रिज का वास्तु शास्त्र
रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो हर घर की आवश्यकता बन चुकी है. फ्रिज को उत्तर पूर्व की दिशा में नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक परिवार की खुशहाली, मन को शांति देने और सूझबूझ बढ़ाने के लिए रेफ्रिजरेटर को रसोई घर के उत्तर पश्चिम हिस्से में रखना अच्छा माना जाता है.
डायनिंग टेबल
घर में डायनिंग रूप में वृत्ताकार, अंडाकार खाने की टेबल नहीं रखनी चाहिए. टेबल को हमेशा व्यवस्थित रखना चाहिए, कभी भी अनावश्यक वस्तुओं को लेकर उस पर नहीं रखना चाहिए. अगर टेबल पर अन-उपयोगी वस्तुएं रखी रहेंगी तो भोजन के समय परिजनों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है.
घर का कलर
जीवन में रंगों का बहुत अधिक महत्व होता है. रंगों को शुद्धता और तीव्रता के साथ इस्तेमाल कर आप इन्हें अपने अनुकूल बना सकते हैं. घर में भूलकर भी कभी काला रंग नहीं कराना चाहिए. आजकल फैशन के चलते यह रंग चलन में आ गया है लेकिन ध्यान रहें काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक है और यदि दीवारों में यह रंग होगा तो घर के लोग जल्दी जल्दी बीमार पड़ सकते हैं.
घर के शीशे
शीशे घर में चाहे कहीं भी लगाएं लेकिन इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपके घर के मुख्य दरवाजे का परछाई उस शीशे में न दिखे.
इस जगह लगाएं उगते हुए सूरज की तस्वीर
यदि आप जीवन में प्रगति और उन्नति का नया रास्ता खोलना चाहते हैं तो पूर्व दिशा की दीवार पर उगते हुए सूरज की तस्वीर लगाएं. ड्राइंगरूम में गृहस्वामी के लिए सबसे अधिक अधिकार पूर्ण स्थान दक्षिण पश्चिम का कोना होता है. उस स्थान का प्रयोग गृहस्वामी करता है तो सुख समृद्धि उसकी कदम चूमती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.