Jeff Bezos: अगर सब कुछ योजना के अनुसार चलता है तो ब्लू ओरिजिन इस साल न्यू ग्लेन की छह से आठ उड़ानें और करेगी. उनकी अगली उड़ान वसंत के मौसम में प्रस्तावित है. जेफ बेजोस का यह कदम अंतरिक्ष में एक नए युग की शुरुआत है.
Trending Photos
Glenn Rocket Launch: एलन मस्क की तरह अंतरिक्ष में अपना भी दबदबा बनाने की कोशिश में अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अपने नए और विशाल रॉकेट न्यू ग्लेन की पहली परीक्षण उड़ान सफलतापूर्वक पूरी कर दी है. यह रॉकेट फ्लोरिडा के ऐतिहासिक लॉन्चपैड से प्रक्षेपित हुआ जिसे कभी नासा के बड़े मिशन के लिए इस्तेमाल किया गया था. न्यू ग्लेन को पृथ्वी की कक्षा में उपग्रह भेजने और भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. बेजोस की इस महत्वाकांक्षा को एलन मस्क की स्पेसएक्स को टक्कर देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
मिशन का कुल समय छह घंटे
दरअसल, इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 320 फुट लंबे इस रॉकेट ने एक प्रोटोटाइप उपग्रह को लेकर उड़ान भरी. उड़ान के दौरान रॉकेट का पहला चरण अटलांटिक महासागर में एक बार्ज पर उतरने में चूक गया, लेकिन इसका प्राथमिक लक्ष्य उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचाना था, जो हासिल कर लिया गया. इस मिशन का कुल समय छह घंटे का था और इसके दूसरे चरण को सुरक्षित कक्षा में स्थिर कर दिया गया. ब्लू ओरिजिन की टीम ने इसे अद्भुत सफलता बताया.
क्या थीं तकनीकी चुनौतियां और फिर..
यह बताया गया कि लॉन्च में कुछ देरी हुई क्योंकि पाइपलाइन में बर्फ जमने की समस्या आ गई थी. इसके बावजूद, लॉन्च के दौरान न्यू ग्लेन ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. हालांकि बूस्टर रीसाइक्लिंग में असफलता को एक चुनौती माना जा सकता है लेकिन कंपनी का कहना है कि यह केवल परीक्षण का हिस्सा था.
आखिर में कंपनी ने क्या कहा?
ब्लू ओरिजिन की लॉन्च अनाउंसर एरियेन कॉर्नेल ने इसे एक शानदार दिन बताया. कंपनी ने साफ कहा किया कि उनका प्राथमिक उद्देश्य उपग्रह को कक्षा में पहुंचाना था और इस मिशन को उसी पैमाने पर सफल घोषित किया गया. जेफ बेजोस ने इस कार्यक्रम में खुद भाग लिया हालांकि उन्होंने अपने निजी निवेश के आंकड़े साझा नहीं किए.
क्या मस्क और बेजोस के बीच है टक्कर?
एलन मस्क की स्पेसएक्स लंबे समय से रॉकेट लॉन्चिंग में अग्रणी रही है लेकिन ब्लू ओरिजिन का यह कदम इसे मस्क की सीधी प्रतिस्पर्धा में खड़ा करता है. हालांकि बेजोस ने कहा है कि वे मस्क से मुकाबला करने के लिए काम नहीं कर रहे लेकिन उनकी योजनाएं और निवेश इसे साफ तौर पर एक दौड़ बनाते हैं. यह भी तय है कि न्यू ग्लेन की सफलता ब्लू ओरिजिन को नए अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक मजबूत दावेदार बना सकती है. एजेंसी इनपुट