ISRO SpaDeX Docking Update: इसरो ने बताया है कि स्पेडेक्स डॉकिंग मिशन के दोनों सैटेलाइट अब एक-दूसरे से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर हैं. फिलहाल उन्हें 'होल्ड मोड' पर रखा गया है.
Trending Photos
ISRO SpaDeX Docking Mission: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट (SpaDeX) पर अपडेट दिया है. दोनों सैटेलाइट्स फिलहाल 1.5 किमी की दूरी पर 'होल्ड मोड' में रखे गए हैं. इन स्पेसक्राफ्ट्स को धीरे-धीरे और करीब लाने की योजना बनाई गई है. 11 जनवरी को अगले चरण में, इनकी दूरी को 500 मीटर तक लाने का लक्ष्य रखा गया है.
क्या होता है 'होल्ड मोड'
होल्ड मोड में स्पेसक्राफ्ट्स को स्थिर रखा जाता है, ताकि उनके बीच की दूरी और दिशा को ठीक से नियंत्रित किया जा सके. यह प्रक्रिया काफी जटिल होती है, क्योंकि स्पेसक्राफ्ट्स के बीच किसी भी अनियंत्रित गति से टकराव का खतरा हो सकता है. धीमी गति से ड्रिफ्ट कराते हुए स्पेसक्राफ्ट्स को 500 मीटर की दूरी तक लाया जाएगा. इस दौरान गति और दिशा को लगातार मॉनिटर किया जाएगा.
SpaDeX Docking Update:
Spacecrafts are at a distance of 1.5 km and on hold mode. Further drift to 500 m is planned to be achieved by tomorrow morning.#SPADEX #ISRO
— ISRO (@isro) January 10, 2025
दो बार टल चुकी है 'डॉकिंग'
ISRO की टीम हर चरण में डेटा का विश्लेषण कर रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि डॉकिंग प्रयोग बिना किसी परेशानी के पूरा हो. SpaDeX अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग पहले 7 जनवरी और फिर 9 जनवरी को शुरू होने की घोषणा की गई थी, जो नहीं हो पाया. ISRO ने गुरुवार को कहा था कि उसने सैटेलाइट्स के ड्रिफ्ट पर काबू पा लिया गया है.
गजब! बुध की सतह से सिर्फ 295 किलोमीटर ऊपर, ESA के अंतरिक्ष यान ने खींचा शानदार फोटो
इसरो ने 30 दिसंबर, 2024 को SpaDeX मिशन का सफल लॉन्च किया था. अब ISRO 'डॉकिंग' की तैयारी कर रहा है जिसके लिए कई चरणों की जरूरत होती है. अंतरिक्ष में 'डॉकिंग' एक जटिल प्रक्रिया है, जिसमें अब तक केवल तीन देश अमेरिका, रूस और चीन ही महारत हासिल कर पाए हैं. (भाषा इनपुट)