सियाचिन में ठंड अब सेना का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी! माइनस 60 डिग्री में भी गर्म रखेगा DRDO का 'हिमकवच'
Advertisement
trendingNow12596062

सियाचिन में ठंड अब सेना का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी! माइनस 60 डिग्री में भी गर्म रखेगा DRDO का 'हिमकवच'

DRDO HIMKAVACH News: डीआरडीओ ने 'हिमकवच' नाम से एक मल्टी लेयर क्लोदिंग सिस्टम डिजाइन किया है. यह हिमालय क्षेत्र में तैनात जवानों को माइनस 60 डिग्री सेल्सियस तक में भी गर्म रखेगा.

सियाचिन में ठंड अब सेना का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी! माइनस 60 डिग्री में भी गर्म रखेगा DRDO का 'हिमकवच'

Indian Army Winter Clothing: हिमालय की बर्फीली वादियों में तैनात सैनिकों को अब कम से कम ठंड से लगातार जंग नहीं लड़नी पड़ेगी. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने उनके लिए खास सूट डिजाइन किया है. 'हिमकवच' नाम का यह मल्टी लेयर क्लोदिंग सिस्टम +20°C से -60°C तक के तापमान में इस्तेमाल किया जा सकता है. DRDO ने इसे खासतौर पर हिमालय क्षेत्र में ठंडे मौसम में सैन्य अभियानों के लिए डिजाइन किया है. HIMKAVACH ने सभी यूजर ट्रायल्स सफलतापूर्वक पास कर लिए हैं.

क्यों खास है DRDO का HIMKAVACH

HIMKAVACH को DRDO के डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज (DIPAS) ने विकसित किया है. यह सिस्टम 'Insulation Required (IREQ)' की अवधारणा पर आधारित है, जो इसे बेहद ठंडे मौसम में भी गर्म रखने में सक्षम बनाता है.

मॉड्यूलर डिजाइन: इस सिस्टम को अलग-अलग परिस्थितियों में इस्तेमाल के लिए अनुकूलित क‍िया जा सकता है.

ऑल-वेदर ऑपरेशन: इसे हर प्रकार के मौसम में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

मजबूती और टिकाऊपन: सैन्य उपयोग के लिए इसमें जरूरी सख्त और मजबूत सामग्री का उपयोग किया गया है.

सेना को क्या फायदा होगा?

HIMKAVACH का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह सैनिकों को बेहद ठंडे मौसम में भी सुरक्षित रखता है. हिमालयी क्षेत्र में, जहां तापमान -60°C तक गिर सकता है, वहां सैनिकों को लंबे समय तक बाहर रहकर काम करना पड़ता है. यह 'हिमकवच' उन्हें न केवल गर्म रखेगा.

यह भी पढ़ें: इतिहास की परतें खोलने वाला वैज्ञानिक चमत्कार! अंटार्कटिक में 3.2 KM गहराई से 12 लाख साल पुरानी बर्फ निकाली गई

इस हिमकवच में थर्मल इंसुलेशन की क्षमता है, जो शरीर से निकलने वाली गर्मी को अंदर बनाए रखती है और बाहरी ठंड को प्रवेश नहीं करने देती. इसके अलावा, यह हल्का और पहनने में आरामदायक है, जिससे सैनिक आसानी से गतिशील रह सकते हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news