Indian Premier League 2024: आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है. 19 दिसंबर को दुबई में हुए इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा चर्चित रहे दो नाम - मिचेल स्टार्क(24.75 करोड़) और पैट कमिंस(20.50 करोड़). आईपीएल इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी. स्टार्क और कमिंस की बोली से आकाश चोपड़ा खुश नहीं हैं.
Trending Photos
Aakash Chopra: आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में वो सब हुआ जो आज तक किसी ऑक्शन में नहीं देखा गया था. पहले पैट कमिंस पर रिकॉर्ड 20.50 करोड़ की बोली लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद ने सबको चौंका दिया. इसके बाद कमिंस के ही साथी मिचेल स्टार्क पर चंद लम्हों में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी. उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा. ये दो ही ऐसे क्रिकेटर हैं जो आज तक आईपीएल ऑक्शन में 20 करोड़ के पार पहुंचे हैं. अब इनकी बोली पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज और वर्तमान में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि जब इन दोनों को इतनी रकम मिल सकती है तो कोहली और बुमराह के साथ तो नाइंसाफी हो रही है.
कोहली-बुमराह के साथ नाइंसाफी
आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर आईपीएल ऑक्शन से जुड़ा हुआ एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इस समय आईपीएल का नंबर-1 बॉलर जसप्रीत बुमराह हैं. उन्हें कितने मिलते हैं, 12 करोड़, तो ये तो गलत है. मुझे किसी के ज्यादा पैसे मिलने से कोई दिक्कत नहीं, लेकिन यह तो सही बात नहीं है.' आकाश का मानना है कि अगर कोहली और बुमराह अपनी फ्रेंचाइजी से रिलीज हो जाते हैं तो उनपर तो पैसों की बारिश हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'अगर बुमराह बोलें कि मुझे रिलीज कर दीजिए या कोहली आरसीबी से कहें तो अचानक इनके तो प्राइस, 35 करोड़ में खरीदोगे न और ऐसा ही होना चाहिए.'
'कोहली 42 करोड़ और बुमराह 41 करोड़ के होने चाहिए'
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'अगर ये ऑक्शन जो है ये मार्केट तय करता है कि स्टार्क 25 करोड़ हो सकता है तो यही मार्केट यह भी तय करेगी कि कोहली को 42 करोड़ और बुमराह को 41 करोड़ मिलने चाहिए. रोहित शर्मा भी होने चाहिए, महेंद्र सिंह धोनी भी होने चाहिए. अगर ये नहीं हो पा रहा तो कहीं न कहीं गलती है.'
भारतीय खिलाड़ियों के लिए बढ़े पर्स
चोपड़ा ने आगे कहा कि भारत में यह लीग हो रही है. भारत की यह लीग है. उनका मानना है कि भारतीयों पर ज्यादा पैसा खर्च होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'ओवरसीज पर्स बना दें. मान लीजिए 200 करोड़ का पर्स है, तो इसमें से सवा सौ या डेढ़ सौ करोड़ रुपये भारतीय खिलाड़ियों के लिए होने चाहिए. बाकी 8 विदेशी खिलाड़ी खरीदने के लिए 70 करोड़ रखें कि भाई इसमें आप खरीद सकते हैं. इससे समानता आ जाएगी.'
कमिंस को लेकर कही ये बात
आकाश चोपड़ा ने पैट कमिंस को लेकर भी अपनी राय रखी, जो आईपीएल इतिहास के 20.50 करोड़ के साथ दूसरे सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि SRH ने कमिंस को कप्तानी विकल्प के रूप में देखा है. यदि नहीं, तो 20.50 करोड़ रुपये का कोई मतलब नहीं. किसी ऐसे व्यक्ति के लिए, जिसका आईपीएल में कुछ खास रिकॉर्ड नहीं है. क्लास प्लेयर जरूर हैं, लेकिन उनके टी20 के लिए वह 50-50 हैं.'