IND vs ENG: 'पहली गेंद से शॉट लगाओ...' क्या है अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, मैच के बाद बताई कहानी
Advertisement
trendingNow12612826

IND vs ENG: 'पहली गेंद से शॉट लगाओ...' क्या है अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बैटिंग का राज, मैच के बाद बताई कहानी

India vs England: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को कोलकाता में महफिल लूट ली. 24 साल के इस खिलाड़ी ने आतिशी अर्धशतक से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने मैच के बाद अपनी आतिशी बैटिंग का राज खोला है.

 

Abhishek Sharma

IND vs ENG: भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बुधवार को कोलकाता में महफिल लूट ली. 24 साल के इस खिलाड़ी ने आतिशी अर्धशतक से इंग्लैंड की कमर तोड़ी और जीत के हीरो साबित हुए. उन्होंने मैच के बाद अपनी आतिशी बैटिंग का राज खोला है. अभिषेक शर्मा ने महज 34 गेंद में 79 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे. अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गंभीर को अपनी पारी का क्रेडिट दिया. 

क्या बोले अभिषेक शर्मा?

अभिषेक ने मैच के बाद कहा, 'मैं अपनी बात कहना चाहता था, लेकिन कप्तान (सूर्यकुमार यादव) और कोच (गंभीर) का विशेष उल्लेख करना चाहूंगा. उन्होंने हमें युवाओं के रूप में जो आजादी दी है, वह जबरदस्त है. मैंने ऐसा माहौल पहले कभी नहीं देखा खुद को साबित करने की आजादी है पहली गेंद से ही अपने शॉट्स लगाओ.' 

क्या था अभिषेक का प्लान?

अभिषेक ने अपने प्लान के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरी योजना सरल थी जैसे मैं आईपीएल में खेलता था वैसे ही खेलूं. मुझे पता था कि इंग्लैंड के गेंदबाज शॉर्ट गेंदबाजी करेंगे और मेरे धैर्य की परीक्षा लेंगे. मैंने अपनी योजनाओं को बहुत अच्छे से लागू किया. हमें बहुत स्वतंत्रता दी गई है, हम थोड़ा अलग खेलना चाहते हैं. गेंदबाजों ने योजना बनाई, उसे क्रियान्वित किया और जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, वह सोने पर सुहागा था। हमने दक्षिण अफ्रीका में भी यही किया था.'

ये भी पढ़ें... चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में छावनी बनेंगे पाकिस्तान के स्टेडियम, 17000 सुरक्षाकर्मियों का बना 'मास्टर प्लान'

टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत ने पहले टी20 को 7 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. अब 25 जनवरी को होने वाला दूसरा मैच इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति के समान होगा. वहीं, टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में सीरीज पर कब्जा करने की फिराक में रहेगी. 

Trending news