Achinta Sheuli: अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, नया रिकॉर्ड बना भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
Advertisement
trendingNow11282733

Achinta Sheuli: अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स में रचा इतिहास, नया रिकॉर्ड बना भारत को दिलाया गोल्ड मेडल

Achinta Sheuli: 20 साल के अचिंता शेउली ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. अचिंता ने मेडल जीतने के साथ ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

Twitter

Achinta Sheuli: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. वेटलिफ्टर अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया है. अचिंता शेउली ने पुरूषों के 73 किलोवर्ग में नये रिकॉर्ड के साथ बाजी मारी. गोल्ड मेडल जीतते ही अचिंता शेउली ने इतिहास रच दिया. 

बनाया नया रिकॉर्ड 

अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया. विरोधी उनके आस-पास भी नहीं टिक सके. पश्चिम बंगाल के 20 साल के अचिंता शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया, जो राष्ट्रमंडल खेलों का नया रिकॉर्ड हैं. अचिंता से पहले इतना वजन किसी ने भी नहीं उठाया था. उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 170 किलो समेत कुल 313 किलो वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड अपने नाम किया. अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर वह भारत को पीला तमगा दिलाने में सफल रहे. 

पिछले साल भी किया था कमाल 

पिछले साल जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले अचिंता शेउली (Achinta Sheuli) ने दोनों सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट तीसरे प्रयास में किए. मलेशिया के हिदायत मोहम्मद ने 303 किलो वजन उठाया. उन्हें रजत पदक मिला. तीसरे नंबर पर  कनाडा के शाद डारसिग्नी रहे उन्हें कांस्य पदक मिला. शाद डारसिग्री ने 298 किलो वजन उठाया. 

भारत के कुल हुए तीन गोल्ड 

भारतीय वेटलिफ्टर ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया. भारत ने अब तक 6 मेडल जीते हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टिंग इवेंट से ही आए हैं. अचिंता शेउली से पहले टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और जेरेमी लालरिननुंगा ने भारत को भारोत्तोलन में दो स्वर्ण दिलाए थे. वहीं, बिंदियारानी देवी और संकट महादेव ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाए हैं. गुरुराजा पुजारी ने भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है. भारत इस समय तीन गोल्ड जीतकर मेडल टैली में पांचवें नंबर पर है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news