Asia Cup 2023: सुपर-4 के मैच में भारत ने PAK को बुरी तरह पीटा, कोहली और राहुल ने मचाया तूफान
Advertisement
trendingNow11866921

Asia Cup 2023: सुपर-4 के मैच में भारत ने PAK को बुरी तरह पीटा, कोहली और राहुल ने मचाया तूफान

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत ने रिजर्व डे वाले दिन सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से पीट दिया. एशिया कप 2023 में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है. भारत ने इससे पहले एशिया कप 2023 के ग्रुप-A मैच में नेपाल को 10 विकेट (DLS) के अंतर से हराया था.

Asia Cup 2023: सुपर-4 के मैच में भारत ने PAK को बुरी तरह पीटा, कोहली और राहुल ने मचाया तूफान

India vs Pakistan: एशिया कप 2023 में सोमवार को भारत ने रिजर्व डे वाले दिन सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से पीट दिया. एशिया कप 2023 में भारत की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है. भारत ने इससे पहले एशिया कप 2023 के ग्रुप-A मैच में नेपाल को 10 विकेट (DLS) के अंतर से हराया था. इसके अलावा भारत का पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को एशिया कप 2023 का ग्रुप-A में दूसरा मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा. सुपर-4 के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की है. भारत को अब सुपर-4 में अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ कल यानी 12 सितंबर को खेलना है.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत

विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतक के बाद कुलदीप यादव की फिरकी के जादू से भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान के खिलाफ रनों के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. भारत के 357 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप (25 रन पर पांच विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने 32 ओवर में 128 रन ही बना पाई. हारिस राउफ और नसीम शाह चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

वनडे में भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों से)

317 बनाम श्रीलंका, त्रिवेन्द्रम, 2023

257 बनाम बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007

256 बनाम हांगकांग, कराची, 2008

228 बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस), 2023

वनडे में पाकिस्तान की सबसे बड़ी हार (रनों से):

234 बनाम श्रीलंका, लाहौर, 2009

228 बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस), 2023

224 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नैरोबी, 2002

198 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 1992

पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन

5/21 - अरशद अयूब, ढाका, 1988

5/50 - सचिन तेंदुलकर, कोच्चि, 2005

5/25-    कुलदीप यादव, कोलंबो (आरपीएस), 2023

4/12 - अनिल कुंबले, टोरंटो, 1996

सुपर-4 के मैच में भारत ने PAK को बुरी तरह पीटा

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि भारत के बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया. भारत के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन ठोक दिए. जवाब में पाकिस्तान की टीम का स्कोर जब 32 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन था, तब भारत को विजेता घोषित कर दिया गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि चोट की वजह से पाकिस्तान के 2 खिलाड़ी नसीम शाह और हारिस रऊफ बल्लेबाजी के लिए नहीं आए. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से पीट दिया.

कोहली और राहुल के तूफान में उड़ा पाकिस्तान 

विराट कोहली और लोकेश राहुल के नाबाद शतक और दोनों के बीच अटूट दोहरी शतकीय साझेदारी से भारत ने बारिश से प्रभावित एशिया कप 2023 के सुपर-4 मुकाबले में सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ 2 विकेट पर 356 रन बनाए. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस फॉर्मेट में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की. कोहली ने अपने 47वें शतक के दौरान 94 गेंद में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए. कोहली ने राहुल (नाबाद 111 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 233 रन की अटूट साझेदारी भी की. इन दोनों ने डेथ ओवरों में आक्रामक रुख अपनाया, जिससे भारत अंतिम 10 ओवर में 105 रन जोड़ने में सफल रहा.

रोहित और गिल ने 121 रन जोड़े 

कोहली का आर प्रेमदासा स्टेडियम में यह लगातार चौथा शतक है. रविवार को लगातार बारिश के कारण यह मुकाबला बीच में रोकना पड़ा था और सोमवार को रिजर्व दिन मुकाबला आगे खेला गया. भारत ने कल 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना बनाए थे. सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा पहले विकेट के लिए 121 रन जोड़कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. भारत ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों के विकेट गंवा दिए थे. रोहित ने 17वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फहीम अशरफ को कैच थमाया, जबकि शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर गिल कवर में आगा सलमान को कैच दे बैठे.

सोमवार को एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ मैच

सोमवार को भी मुकाबला बारिश के कारण एक घंटा 40 मिनट देर से शुरू हुआ. मैच बहाल होने पर राहुल 17 जबकि कोहली आठ रन से आगे खेलने उतरे. राहुल शुरुआत से ही अच्छी लय में दिखे. कोहली ने नसीम शाह पर दिन का पहला चौका जड़ा. राहुल ने इफ्तिखार अहमद की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारने के बाद इस स्पिनर के अगले ओवर में ही दो चौके मारे. राहुल ने फहीम अशरफ की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. भारत के रनों का दोहरा शतक 33वें ओवर में पूरा हुआ. कोहली ने स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी और बीच में खराब गेंदों को सबक भी सिखाया. उन्होंने धीमी शुरुआत के बाद लय पकड़ी और शादाब की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

कोहली और राहुल ने की रनों की बारिश 

कोहली ने 43वें ओवर में इफ्तिखार पर अपना पहला छक्का मारा और फिर इसी ओवर में चौका भी जड़ा. राहुल ने 45वें ओवर में फहीम पर दो चौकों और एक रन के साथ भारत का स्कोर 300 रन तक पहुंचाया. आईपीएल के दौरान जांघ की चोट और फिर ऑपरेशन के बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे राहुल ने नसीम शाह की गेंद पर दो रन के साथ 100 गेंद में शतक पूरा किया. कोहली 98 रन पूरे करते ही वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने. उनसे पहले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (18426), श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14234), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (13704) और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (13430) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

कोहली का वनडे में 47वां शतक

कोहली ने भी शाहीन की गेंद पर एक रन के साथ 84 गेंद में अपना 47वां शतक पूरा किया. उन्होंने फहीम के पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़ा. बारिश के कारण रद्द हुए ग्रुप मैच में भारत के खिलाफ सभी 10 विकेट चटकाने वाले शाहीन (79 रन पर एक विकेट), नसीम शाह (बिना विकेट के 53 रन) और हारिस राउफ (बिना विकेट के 27 रन) की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के इस मैच में सिर्फ एक विकेट मिला. राउफ मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आज गेंदबाजी करने नहीं उतरे.

Trending news