AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर की इस बात पर भड़के टीम के हेड कोच? बोले- 'वो कोई सेलेक्टर नहीं...'
Advertisement
trendingNow12035931

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर की इस बात पर भड़के टीम के हेड कोच? बोले- 'वो कोई सेलेक्टर नहीं...'

David Warner: डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत के लिए मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर की इस बात पर भड़के टीम के हेड कोच? बोले- 'वो कोई सेलेक्टर नहीं...'

Andrew McDonald Statement: डेविड वॉर्नर ने भले ही उनके बाद टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत के लिए मार्कस हैरिस का नाम लिया हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा है कि वे अधिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और कैमरन ग्रीन भी दौड़ में हैं. डेविड वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में तीन जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

डेविड वॉर्नर की इस बात पर भड़के टीम के हेड कोच

टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत के लिए डेविड वॉर्नर के बाद कई नामों पर विचार चल रहा है. मार्कस हैरिस, कैमरन ग्रीन, मैट रेनशॉ और कैमरन बेनक्रॉफ्ट के नाम दौड़ में हैं. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा,‘डेविड वॉर्नर चयनकर्ता नहीं हैं. पिछली बार उसने मैट रेनशॉ का नाम लिया था और शायद अगला नाम कैम बेनक्रॉफ्ट और फिर कैमरन ग्रीन का होगा.’

ओपनिंग में विकल्प को लेकर दिया बड़ा बयान 

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘लेकिन यह अच्छी बात है कि वह किसी साथी खिलाड़ी का यूं समर्थन कर रहे हैं, उससे उसकी राय पूछी गई थी और हमें खुशी है कि उसने राय दी.’ ऑस्ट्रेलिया को अब वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है और कोच ने कहा कि उससे पहले फैसला ले लिया जाएगा. एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह भी कहा कि यूएई में आईएलटी 20 खेलने के लिए डेविड वॉर्नर फरवरी के आखिर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 नहीं खेलेंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 79 रनों से रौंद दिया. कंगारू टीम ने इसी के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 360 रनों से रौंदा था और अब मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच 79 रनों से जीतकर उसने एक मैच बाकी रहते ही सीरीज सील कर ली है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी 2024 से सिडनी में खेला जाएगा. (PTI से इनपुट)

Trending news