Mayank Yadav Injury: भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर से चोटिल हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल डेब्यू करने वाले मयंक लगातार चोटिल होते रहे हैं. एक बार फिर से उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है.
Trending Photos
Mayank Yadav Injury: भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर से चोटिल हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल डेब्यू करने वाले मयंक लगातार चोटिल होते रहे हैं. एक बार फिर से उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में है. मयंक की फिटनेस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रैड हॉग ने सवाल उठाए हैं और अपनी भड़ास निकाली हैं. उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी केवल आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए ही खेल रहे हैं और लंबे प्रारूप के क्रिकेट के लिए खुद को तैयार नहीं कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेलना मुश्किल
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल होने के बाद से मयंक यादव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं. हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''वह (मयंक यादव) चोटिल रहते हैं क्योंकि वह युवा हैं. मैं उनके फर्स्ट क्लास के आंकड़ों को देख रहा हूं, उन्होंने केवल एक मैच खेला है. ऐसे में उन्होंने लंबे प्रारूप का भी बहुत अधिक मैच नहीं खेला है. मुझे लगता है कि मयंक यादव में केवल शुद्ध गति है. ऐसे कई अन्य गेंदबाज हैं जो 145-150 किमी प्रति घंटे से अधिक गति से गेंदबाजी करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि युवा भारतीय गेंदबाज सही सोच रहे हैं, बस शुद्ध गति से गेंदबाजी करें, अगर मुझे आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाए तो मैं खुश हूं. यही अंत है.''
ब्रैड हॉग का भड़का गुस्सा
हॉग ने आगे कहा, "एक बार जब उन्हें (युवा खिलाड़ियों) आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिल जाता है, तो सब कुछ खिड़की से बाहर हो जाता है. वे लंबे प्रारूप के खेल को खेलना नहीं सीखते हैं. वे नहीं जानते कि अपने भीतर कैसे गेंदबाजी करनी है, उनके पास वह धीरज नहीं है. उन्हें उस धीरज के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया है.''
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में गजब ड्रामा, साउथ अफ्रीका गए 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंजमाम के भतीजे की वापसी
मयंक को बताया टी20 गेंदबाज
हॉग ने मयंक को अधिकतर टी20 गेंदबाज बताया. उनका मानना है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स द्वारा 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए युवा दिल्ली गेंदबाज के पास लंबे प्रारूप के खेल में बल्लेबाजों को आउट करने की योजना नहीं है. हॉग ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा उनसे बेहतर विकल्प हैं.
ये भी पढ़ें: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने
ऑस्ट्रेलिया में खेले थे हर्षित और कृष्णा
कृष्णा ने हाल ही में टेस्ट मैच में वापसी की और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट लिए. राणा ने पर्थ में अपना टेस्ट डेब्यू किया और चार विकेट लिए. हालांकि, वह एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. भारत 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 के अंतर से हार गया था.