AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान को नहीं दिया भाव! मेंस टीम के टी20 सीरीज को किया कैंसिल, बताया बड़ा कारण
Advertisement
trendingNow12164544

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान को नहीं दिया भाव! मेंस टीम के टी20 सीरीज को किया कैंसिल, बताया बड़ा कारण

पिछले तीन वर्षों में यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी.  

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान को नहीं दिया भाव! मेंस टीम के टी20 सीरीज को किया कैंसिल, बताया बड़ा कारण

Australia VS Afghanistan: पिछले तीन वर्षों में यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी.

  1. Australia vs Afghanistan T20I series: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अगस्त में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज को स्थगित कर दिया है. कंगारू टीम ने तालिबान को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया और उसके मेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ बाइलैटरल सीरीज में खेलने से इनकार कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान शासन के तहत देश में महिलाओं और लड़कियों के मानवाधिकारों के बिगड़ने के कारण यह फैसला लिया है. पिछले तीन वर्षों में यह तीसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज खेलने से इनकार कर दिया है.
  2. बिग बैश में खेलते हैं अफगान खिलाड़ी
  3. पिछले साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हुई थी. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के बाद बिग बैश लीग का कॉन्ट्रैक्ट है. इनमें टी20 टीम के कप्तान राशिद खान भी शामिल हैं. एशियाई देशों के कई सुपरस्टार क्रिकेटर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित टी20 टूर्नामेंट में भाग लेते हैं. इसके बावजूद कंगारू टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने से फिलहाल इनकार कर दिया है.
  4. टेस्ट मैच को भी किया था रद्द
  5. ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया था. वह नवंबर 2021 में होने वाला था. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की वनडे सीरीज से पीछे हट गया था. इसका आयोजन अफगानिस्तान द्वारा करना था. तब सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले थे. 2021 में देश पर कब्ज़ा करने के बाद से अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा खेल में महिलाओं की भागीदारी पर प्रतिबंध के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का निर्णय आया है.
  6. अफगानिस्तान के पास नहीं है सीनियर महिला क्रिकेट टीम
  7. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को कहा कि सीरीज को स्थगित करने का निर्णय ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत के बाद लिया गया है. अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का एकमात्र पूर्ण सदस्य है जिसके पास सीनियर लेवल पर महिला टीम नहीं है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार का आकलन है कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के लिए हालात बदतर होते जा रहे हैं." बोर्ड के एक बयान में कहा गया है, "इस कारण से हमने अपनी पिछली स्थिति बरकरार रखी है और अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज स्थगित कर दिया है."

 

Trending news