Cricket Conclave : क्रिकेट की पिच पर भी भारत के खिलाफ इमरान की थी जहरीली सोच, रमीज राजा ने खोला राज
Advertisement
trendingNow11904318

Cricket Conclave : क्रिकेट की पिच पर भी भारत के खिलाफ इमरान की थी जहरीली सोच, रमीज राजा ने खोला राज

Cricket Conclave : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच सिर्फ खेल तक सीमित नहीं रहता. हर बाल तक जीत के लिए खिलाड़ी जूझते रहते हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी रमीज राजा ने अपने कैप्टन रहे इमरान खान के बारे में खास जानकारी साझा की.

Cricket Conclave : क्रिकेट की पिच पर भी भारत के खिलाफ इमरान की थी जहरीली सोच, रमीज राजा ने खोला राज

Cricket Conclave , Ramiz Raza on Imran Khan: वर्ल्ड कप 2023 (ODI world Cup-2023) का आगाज हो चुका है. क्रिकेट के रोमांच को को आप सिर्फ लफ्जों में बयां नहीं कर सकते बल्कि उसे फील करते हैं. वैसे तो वर्ल्ड कप की हर एक टीम धुरंधर होती है, जीत के जज्बे से लैस और दूसरे को परास्त करने की धुन हमेशा बनी रहती है. इन सबके बीच जब बात पाकिस्तान और भारत के मैच की होती है तो मुकाबला सिर्फ क्रिकेट की पिच पर नहीं होता ऐसा लगता है कि मुकाबला दो देशों के बीच है. जीत से कम कुछ स्वीकार नहीं. भारत-पाकिस्तान में क्रिकेट मैच से जुड़ी कुछ सुनी अनसुनी कहानियों को जी न्यूज द क्रिकेट शो में पेश कर रहा है. इस खास पेशकश में गौतम गंभीर और पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी रमीज राजा ने कई सवालों के बेबाक जवाब दिये.

रमीज राजा ने खोला राज

रमीज राजा की कई पहचान है मसलन वो क्रिकेटर और पीसीबी के पूर्व चेयरमैन तो रहे ही हैं उसके साथ ही वो कमेंटेटर  और यूट्यूबर की भूमिका में भी नजर आते हैं. उनसे शो के होस्ट ने पूछा कि  जब भारत के साथ आप लोग खेलते थे तो कप्तान इमरान खान क्या कहते थे. इस सवाल के जवाब में राजा ने बेबाकी से कहा कि वो कहते थे कि भारत के खिलाफ किसी भी कीमत पर झुकना नहीं है.

9 से पांच के बीच हमारे लिए इंडियन टीम के एक चुनौती है और उस चुनौती से पार पाना है. राजा कहते हैं कि इमरान यह मानकर और इस यकीन से फील्ड में खिलाड़ियों से कहते थे कि आप के लिए लिए कोई हेल्पिंग हैंड नहीं है और उनकी इन बातों को खिलाड़ी समझ भी जाया करते थे.

Trending news