Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ शुरू होगी. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहा है.
Trending Photos
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बुधवार को कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के साथ शुरू होगी. भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. वह सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रहा है. अगर भारतीय टीम नॉकआउट राउंड में पहुंचती है तो उसके मैच दुबई में होंगे. ऐसे में अगर भारत-पाकिस्तान के बीच अगर फाइनल होता है तो वह दुबई में ही होगा.
किसी तरह तैयार हुए स्टेडियम
पाकिस्तान 1996 के विश्व कप के बाद पहला बार कोई आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सभी को एक अनूठा अनुभव देने के लिए बेताब है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों के दौरान ऐसी रिपोर्टें आईं कि स्टेडियम के काम में देरी होगी. हालांकि, वह डर काफी हद तक कम हो गया है. पाकिस्तान ने अपने सारे स्टेडियम किसी न किसी तरह तैयार कर लिए हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुरी खबर! टीम इंडिया के कोच पर टूटा दुखों का पहाड़, दुबई से घर लौटे
आर्थिक तंगी से गुजर रहा पीसीबी?
ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के बाद आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इसी कारण तो उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी ने दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के लिए अपनी सीट तक बेचने का फैसला किया. उन्होंने 30 सीट वाले वीआईपी हॉस्पिटेलिटी बॉक्स का चार लाख दिरहम (94 लाख रूपये) का अपना टिकट पीसीबी कोष के लिए बेच दिया.
ये भी पढ़ें: धोनी का आखिरी IPL...क्या रिटायर होने वाले हैं माही? BCCI के पोस्ट ने मचाई सनसनी
नकवी ने क्यों किया फैसला?
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार नकवी को उनके और परिवार के लिये दुबई में वीआईपी बॉक्स के टिकट की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे बेचकर मैच आम दीर्घा से देखने का फैसला किया. नकवी ने आईसीसी और अमीरात क्रिकेट बोर्ड को बता दिया है कि वे दर्शकों के साथ बैठकर मैच देखेंगे. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियमों के नवीनीकरण पर इस टूर्नामेंट की गेट मनी और अन्य दीर्घाओं से मिलने वाली रकम में से 18 अरब रूपये खर्च करेगा.